आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से महिला ड्रग पैडलर गिरफ्तार, 230 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
2 min read
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर बेचती एक महिला ड्रग पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. महिला के पास से पुलिस ने कुल 230 पुड़िया( तकरीबन 20 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया है।
मामले के संबंध में आदित्यपुर जियाडा स्थित कैंप कार्यालय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मुस्लिम बस्ती में एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है. इसके बाद फौरन टीम गठित कर मुस्लिम बस्ती के अहमद गली में छापामारी करते हुए पुलिस ने 38 वर्षीय नाजमुन निशा नामक महिला को गिरफ्तार किया. जिसके पास तलाशी लेने के क्रम में एक काले रंग के पॉलिथीन में कुल 230 पुड़िया, 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया.पुलिस पूछताछ के क्रम में पता चला कि महिला को ड्रग पेडलर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर की सप्लाई होती थी, जो वह मुस्लिम बस्ती के क्षेत्र में बेचने का काम कर रही थी.सप्लायर मोगला की पुलिस को तलाश गिरफ्तार महिला ड्रग पेडलर को पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिला के रहने वाले लालगोता निवासी मोगला के द्वारा ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जाती थी. मोगला को सरायकेला पुलिस की तलाश लंबे समय से है, जो लगातार इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है। सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर गोरख धंधा रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस गिरफ्तार महिला ड्रग पैडलर के आपराधिक गतिविधियों को भी खंगाला रही है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ प्रशिक्षण डीएसपी पूजा कुमारी ,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बाइट : डॉ बिमल कुमार, एसपी, सरायकेला
Police has succeeded in arresting a female drug peddler selling brown sugar in Muslim colony under Adityapur police station area of Seraikela district. Police have recovered a total of 230 packets (about 20 grams) of brown sugar from the woman.
Giving information regarding the case at the camp office at Adityapur Jiyada, Superintendent of Police Dr. Vimal Kumar said that Adityapur Police received secret information that a woman was smuggling brown sugar in a Muslim colony. After this, immediately forming a team and raiding Ahmed Gali of Muslim colony, the police arrested 38-year-old Nazmun Nisha. During the search, a total of 230 packets and 20 grams of brown sugar were recovered in a black polythene. During police interrogation, it was revealed that the woman was supplied brown sugar from a drug peddler in Murshidabad, West Bengal, who She was doing selling work in the Muslim colony area. Police searched for the supplier Mogla and arrested the female drug peddler. Brown sugar was supplied to the female drug peddler by Mogla, a resident of Lalgota, Murshidabad district under West Bengal. Mogla has been wanted by Seraikela police for a long time, who continuously supplies brown sugar in this area. Seraikela Superintendent of Police Dr. Vimal Kumar said that strict steps are being taken by the police to stop the brown sugar smuggling business in Adityapur Muslim colony. At the same time, the police is also investigating the criminal activities of the arrested female drug peddler. On this occasion, police officers like training DSP Pooja Kumari, Adityapur police station incharge Rajan Kumar, Sub Inspector Abhishek Kumar etc. were present along with the Superintendent of Police.
Byte: Dr. Bimal Kumar, SP, Seraikela