July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

नाबालिग बच्ची हत्या मामला:सामाजिक कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार की शिकायत पर सीआईडी ने धनबाद पुलिस को दिया जांच का आदेश…

1 min read

धनबाद  जिले के बरबाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट ब्लॉक 2 के नीचे बीते 15 फरवरी को एक नाबालिग बच्ची (साध्वी ठाकुर उर्फ चारू) की हत्या कर दी गयी थी इस संबंध में बच्ची के पिता चंदन ठाकुर ने एक महीने पहले ही बरबाअड्डा थाने में एफआईआर भी दर्ज करायी थी।लेकिन अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका।ऐसे में झारखण्ड के एक सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार राँची निवासी की शिकायत पर सीआईडी ने धनबाद एसएसपी को इस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है।

कहीं से भी नहीं की गयी कोई सकारात्मक कार्रवाई

साध्वी ठाकुर के पिता ने अपनी शिकायत में प्रांजल मिश्रा, अभिषेक झा,कराटे शिक्षक विशाल और उसके साथी व अन्य पर बच्ची की मौत में संलिप्ता की आशंका जतायी थी।बच्ची के परिजन थाना प्रभारी, एसएसपी धनबाद और डीजीपी झारखण्ड से न्याय की गुहार लगा चुके हैं। परिजनों ने पीएमओ में भी शिकायत दर्ज करायी है।लेकिन अभी तक कहीं से भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी. ऐसे में बच्ची के हत्यारे खुले आम घूम रहे हैं।इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये और परिजनों को न्याय मिल सके।

A minor girl (Sadhvi Thakur alias Charu) was murdered on February 15 under Trinity Garden Apartment Block 2 located in Barabaadda police station area of ​​Dhanbad district. But the murder case could not be disclosed so far. In such a situation, on the complaint of Baijnath Kumar Ranchi resident of Jharkhand, a social worker, CID has ordered Dhanbad SSP to investigate the matter and take necessary action.

No positive action taken from anywhere

In his complaint, Sadhvi Thakur’s father had expressed apprehension about involvement of Pranjal Mishra, Abhishek Jha, karate teacher Vishal and his accomplice and others in the death of the girl. Are. The relatives have lodged a complaint with the PMO as well. But so far no positive action has been taken from anywhere. In such a situation, the killers of the girl child are roaming freely. Therefore, action should be taken in this matter as soon as possible and the family members can get justice.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *