Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

कुचाई प्रखंड के अंतर्गत लेप्सी में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न डेंजर बॉयज को पराजित कर मिस तानिया बनी चैंपियन खिलाड़ी खेल से बनाये दुनिया में अलग पहचान, _ विधायक दशरथ गागराई,

2 min read

कुचाई प्रखंड के अंतर्गत लेप्सी फुटबॉल मैदान में विश्वकर्मा पूजा के उपलक्षय दिवाना क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न हो गए इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डेंजर बायज की 1_0 से पराजित कर मिस तानिया चैंपियन बनी इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टीमों ने लिया भाग खेल को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम मिस तानिया को 50 हजार रुपये उप विजेता टीम डेंजर बॉयज को 30 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया इसके तृतीय स्थान पर रही नरेश ब्रदर्स तथा चौथा स्थान पर रही नाइट राइट्स को 14500,14500 रुपये देकर सम्मानित किया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज हेमंत कुमार बेस्ट स्कोर लांडू लुगून तथा बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार समीर सीय की देकर सम्मानित किया गया मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है टीमों को, हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आगे की प्रतियोगिता को अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है इसीलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इससे विद्यार्थी का सर्वगुण विकास होता है इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासती गागराई, विशाल सीय, गुरा सीय, सुनील सीय, धर्मेंद्र कुमार मुंडा मुन्ना सीय, राम सीय, राहुल सीय, घनश्यामसीय, मीहन सरदार, रविंदर गागराई, साहेब हीनहागा, मंगल सिंह सोय आदि उपस्थित थे

A two-day football competition organized by Diwana Club on the occasion of Vishwakarma Puja at Lepsi football ground under Kuchai block was concluded. Miss Tania became the champion by defeating Danger Boys 1_0 in the final match of this competition. A total of 32 teams from Kolhan region participated in this competition. Kharsawan MLA Dashrath Gagrai, who was present as the chief guest in the closing ceremony of the game, honored the winning team Miss Tania with Rs 50,000 and the runner-up team Danger Boys with Rs 30,000. Naresh Brothers stood third and stood fourth. While Night Rights was honored with Rs 14500, Rs 14500, while Man of the Series Hemant Kumar was honored with Best Score Landu Lugoon and Sameer Seay was honored with Best Goalkeeper Award. On the occasion, Shri Gagrai said that winning and losing is a part of the game. One should not be disappointed by the defeat but should focus on good preparation for the upcoming competition. He said that players should play in the spirit of the game. Along with education, sports also have great importance, that is why students should actively participate in sports. All the qualities of the student are developed during this period, mainly MLA Dashrath Gagrai, social worker Basati Gagrai, Vishal Sy, Gura Sy, Sunil Sy, Dharmendra Kumar Munda Munna Sy, Ram Sy, Rahul Sy, Ghanshyamsiya, Meehan Sardar, Ravinder Gagrai, Saheb Heenhaga. , Mangal Singh Soy etc. were present

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.