December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन को लेकर तैयारी बैठक संपन्न हुई।

3 min read

सरायकेला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आगामी 15 नवंबर झारखंड आबा बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन को लेकर तैयारी बैठक संपन्न हुई।

सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष श्री विजय महतो ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और जिले में संपन्न हुए संकल्प यात्रा के सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा की 15 नवम्बर का दिन हम सब के लिए गर्व का दिन है,हमारे झारखंड राज्य की स्थापना दिवस के साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का अवतरण दिवस भी है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातु स्थित उनके प्रतिमा पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

साथ ही साथ उस दिन प्रधानमंत्री जी 15 हजार करोड़ की विकास योजनाओ की घोषणा कर सकते है।

श्री वर्मा ने बताया की प्रधानमंत्री जी प्रातः 11 बजे मंच पर आ जायेंगे,

अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमे प्रातः ही सभा स्थल के लिए निकल जाना है।

प्रातः 10 बजे के बाद सुरक्षा कारणों से प्रशासन तमाड़,खूंटी मार्ग को बंद कर देगी, जबकि बाकी मार्ग पूर्वरत खुले रहेंगे। अतः हम सबको सुबह के 10 बजे से पहले ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंच जाना है।

उसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए श्री विनोद श्रीवास्तव ने कहा की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है।

पूर्व विधायक श्री अनंत राम टुडू ने कहा मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जो उलिहातु जाकर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पूर्व विधायक श्री मंगल सोय ने अपने संबोधन में कहा की हमे सुबह 7 बजे हर हाल में घर से निकल जाना होगा।

श्री रमेश हांसदा ने अपने संबोधन में कहा की हमे प्रत्येक शक्ति केंद्र से लोगो की भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री मधु गोराई ने किया।बैठक में श्री गणेश माहली भी मंचासिन रहे।

मंचासिन अतिथियों के अलावा कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव,मंजू बोदरा,ठाकुर दास महतो,खुदी सिंह सरदार,कुबेर सारंगी,राकेश मिश्रा,अभिषेक आचार्या,पंकज कुमार,संजय सरदार,कृष्णा प्रधान,अमित केसरी,बीरेंद्र सिंह,बद्री दरोगा,बिमल साहू,रानी हेंब्रम,सोहन सिंह,लाल सिंह सोय,राजकुमार सिंह,दिवाकर सिंह,तुषारकांत दुबे,कमल नंदी,बिश्कंठ प्रधान सहित अनेक वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धन्यवाद

राकेश मिश्रा

A preparatory meeting was held at the BJP district office in Seraikela for the arrival of Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi to Jharkhand on the birthday of Jharkhand Aba Birsa Munda ji on 15th November.

First of all, District President Shri Vijay Mahato welcomed the visiting guests and expressed gratitude to all the workers for the success of the Sankalp Yatra conducted in the district.

Addressing the meeting, the chief guest of the program, State General Secretary Dr. Pradeep Verma said that 15th November is a day of pride for all of us, along with the foundation day of our Jharkhand state, it is also the incarnation day of Lord Birsa Munda, Prime Minister. On this occasion, Shri Narendra Modi will visit the statue of Lord Birsa Munda at his birthplace Ulihatu and pay homage.

Also on that day the Prime Minister can announce development schemes worth Rs 15 thousand crores.

Shri Verma told that the Prime Minister will come on the stage at 11 am,

Therefore, we have to leave for the meeting place in the morning in maximum numbers.

After 10 am, due to security reasons, the administration will close Tamar, Khunti road, while the rest of the roads will remain open as before. Therefore, we all have to reach the venue before 10 am.

After that, while addressing the meeting, Shri Vinod Srivastava said that there is a need to make a concrete action plan to make the program successful.

Former MLA Shri Anant Ram Tudu said that Modi ji is the first Prime Minister of the country who is paying tribute to Birsa Munda by going to Ulihatu.

Former MLA Shri Mangal Soy said in his address that we will have to leave the house at 7 in the morning under any circumstances.

Shri Ramesh Hansda said in his address that we have to ensure participation of people from every power center.

District General Secretary Rakesh Singh conducted the stage in the program and the vote of thanks was given by Mr. Madhu Gorai. Mr. Ganesh Mahali was also present on the stage in the meeting.

Apart from the stage guests, the program included District Vice President Raja Singhdev, Manju Bodra, Thakur Das Mahato, Khudi Singh Sardar, Kuber Sarangi, Rakesh Mishra, Abhishek Acharya, Pankaj Kumar, Sanjay Sardar, Krishna Pradhan, Amit Kesari, Birendra Singh, Badri Inspector, Bimal. Many senior workers including Sahu, Rani Hembram, Sohan Singh, Lal Singh Soy, Rajkumar Singh, Diwakar Singh, Tusharkant Dubey, Kamal Nandi, Bishkanth Pradhan were present.

Thank you

Rakesh Mishra

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.