डंगलटाड़ में कमला पसंद को लेकर दो युवकों में मारपीट,एक घायल।
2 min read
खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत डंगलटाड़ में सोमवार सुबह कमला पसंद गुटखा को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गया.जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.वहीं घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया.मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लालु चाकी एवं बासु चाकी एक जगह बैठे हुए थे.तभी अपराधी बासु चाकी कमला पसंद गुटखा लाने के लिए लाल चाकी से कहा लेकिन लालु चाकी लाने से इनकार कर दिया. इस पर गुस्सा हुए बासु चाकी ने लोहे की पाइप से मारकर लालू चाकी को घायल कर दिया.जिससे वे लघु लहान होकर जमीन पर गिर पड़े. गांव के ग्रामीण के मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाया गया. वहीं घायल लालू चाकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया.समाचार लिखे जाने तक आमदा ओपी में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
On Monday morning, there was a fight between two youths over Kamla Pasand Gutkha in Dangaltad under Krishnapur Panchayat of Kharsawan block. In which one youth was seriously injured. The injured youth was sent to Sadar Hospital Seraikela for treatment. According to the information received. According to this, Lalu Chaki and Basu Chaki, residents of the said village, were sitting at one place. Then the criminal Basu Chaki asked Lal Chaki to bring Kamla Pasand Gutkha but Lalu Chaki refused to bring it. Angered by this, Basu Chaki injured Lalu Chaki by hitting him with an iron pipe, due to which he became small and fell on the ground. With the help of a villager, 108 ambulance was called. The injured Lalu Chaki was sent to Sadar Hospital Seraikela for treatment. Till the time of writing the news, no case of any kind has been registered in Amda OP.