केयाड़चालोम स्कूल मैदान में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किया गांधी चबूतरा का उद्घाटन
1 min read
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के केयाड़चालोम स्कूल मैदान में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गांधी चबूतरा का उद्घाटन फिता काटकर किया. उक्त योजना विधायक मद टीएसपी वित्तीय वर्ष 2023-24 से किया गया है.इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि क्षेत्र की विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराये समाधान किया जाएगा.मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,खरसावां जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, खूंटपानी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप,अजय कुमार सामड,समाजसेवी सिंकदर जामुदा,हाथी हाईबुरू,मनीषा हाईबुरू,ज्योति बोदरा,सुदराय पाड़ेया आदि उपस्थित थे.
Kharsawan MLA Dashrath Gagrai inaugurated Gandhi Chabutra by cutting the ribbon at Keyadchalom school ground in Khuntapani block under West Singhbhum district. The said scheme under MLA TSP has been done from the financial year 2023-24. During this, MLA Shri Gagrai said that development of the area is my first priority. People should make their problems known and solutions will be found. Seraikela- Kharsawan Zilla Parishad Chairman Sonaram Bodra, MLA representative Durga Charan Padeya, Kharsawan Zilla Parishad member Kalicharan Banra, Khoontpani block twenty point president Rahul Gop, Ajay Kumar Samad, social worker Sikander were present on the spot. Jamuda, Hathi Haiburu, Manisha Haiburu, Jyoti Bodra, Sudrai Padeya etc. were present.