खरसावां के दित्साही में इंदौ उत्सव का आयोजन। देवराज इंद्र से सुख_ समृद्धि की कामना की गई।
2 min read
खरसावां के दित साही में भगवान इंद्र की आराधना का पर्व इंद्र उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया मंगलवार को शाम में पंडित के द्वारा भगवान इंद्रदेव की विधि वत पूजा अर्चना की दित साही के इंद्र मैदान में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु समेत स्थान लोग पहुंचे थे पूजा के पश्चात वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पारंपरिक इंद्र छाता गाडा गया। इस दौरान देवराज इंद्र से क्षेत्र की सुख___ समृद्ध अच्छी खेती के कामना की गयी। पूजा के दौरान हवन पूजन किया गया पूजा के पश्चात लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया मान्यता है कि इंद्र उत्सव के आयोजन से भगवान इंद्र प्रसन्न होते हैं क्षेत्र में अच्छी फसल होने के साथ-साथ सुख शांति आती है पूजा के पश्चात लोग में प्रसाद का वितरण किया गया मौके पर काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे मालूम है कि दित साही में इंद्र उत्सव का आयोजन राज राजाराजावाडी के समय से हीता आ रहा है हर साल यहां इंद्र उत्सव के दिन यहां देवराज इंद्र की आराधना की जाती है पूजा की आयोजन में होने वाली राशि खरसावां आंचल कर जिले के माध्यम से राज्य सरकार उपलब्ध कराती है
Indra Utsav, the festival of worship of Lord Indra, was celebrated with devotion and gaiety in the Dit Sahi of Kharsawan. On Tuesday evening, the ritual worship of Lord Indradev was done by the Pandit to participate in this religious ritual organized in the Indra Maidan of Dit Sahi. A large number of people including devotees had reached the place. After the puja, the traditional Indra umbrella was installed with the recitation of Vedic mantras. During this, a wish was made to Devraj Indra for happiness, prosperity and good farming of the area. Havan puja was performed during the puja. After the puja, Prasad was distributed among the people. It is believed that by organizing Indra Utsav, Lord Indra is pleased. Along with good harvest in the area, happiness and peace also comes. After the puja, Prasad was distributed among the people. A large number of people were present on the occasion. It is known that Indra Utsav has been organized in Dit Sahi since the time of Raj Rajarajawadi. Every year, Devraj Indra is worshiped here on the day of Indra Utsav. The amount is provided by the state government through Kharsawan Anchal Tax District.