Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां शराव बंदी को लेकर बुरुडिह में महिला समितियां ने किया सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग जाम लगभग 2 घंटे सड़क जाम रहने के बाद सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो , खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा एव आवकारी विभाग के अखिलेश सिंह ने कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क जाम हटाया।

2 min read

खरसावां के बुरूडीह गांव मे आबकारी विभाग के द्वारा लगभग दो माह पूर्व खोला गया सरकारी शराब की दुकान के खिलाफ कई गांव के लगभग पांच सौ महिलाओं ने सड़क पर उतरकर मोर्चा खोलो। सरकारी शराब दुकान को बंद कराते हुए दुकान को पूर्ण रूप से बंद करने पर अड गए और खरसावां-सरायकेला मुख्य मार्ग को लगभग दो घंटो तक जाम कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना पाकर सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा एवं अवकरी विभाग के अखिलेश सिंह के द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिलाओ में सडक़ जाम हटाया। मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के बुरूडीह गांव मे लगभग दो महीने पहले आबकारी विभाग के द्वारा सरकारी शराब की दुकान खोला गया था। इसके खिलाफ बुरूडीह आजिविका महिला ग्राम संगठन के बैनर तले महिला समूहों ने सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त से मुलाकात कर बुरूडीह मे खुले शराब दुकान बंद कराने की मांग किया था। जिला उपायुक्त से न्याय नहीं मिलने से आक्रोशित खरसावां के बुरूडीह, माहलीसाई, असुरा, नयासाई, पोटका, देवली व कोलबुरूडीह के महिलाओ ने बुधवार को दोपहर 12 बजे बुरूडीह शराब दुकान के समीप एकजुट होकर दुकान बंद कराते हुए प्रदर्शन करने लगे। मांग पूरा नहीं होने की संभावना को देखते हुए महिलाओं ने दोपहर एक बजे खरसावां-सरायकेला मुख्य मार्ग के बुरुदीह गांव मे ब्रैकेटिंग लगाकर सडक़ जाम कर दिया। और सरकारी शराब दुकान बंद करने की मांग और शराब बंदी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। लगभग दो घंटे सड़क जाम रहने के बाद सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा एवं अवकरी विभाग के अखिलेश सिंह पहुंचे और कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिलाओ में सडक़ जाम हटाया गया।

About five hundred women from several villages took to the streets and opened a front against the government liquor shop which was opened about two months ago by the Excise Department in Burudih village of Kharsawan. While closing the government liquor shop, they were adamant on closing the shop completely and blocked the Kharsawan-Seraikela main road for about two hours. After getting information about road jam, Seraikela Inspector Ram Anoop Mahato, Kharsawan police station in-charge Pintu Mahatha and Akhilesh Singh of Avkari department gave assurance of action, the road jam among women was removed. According to the information received, a government liquor shop was opened by the Excise Department about two months ago in Burudih village of Kharsawan. Against this, women’s groups under the banner of Burudih Aajeevika Mahila Gram Sangathan had met Seraikela Kharsawan District Deputy Commissioner and demanded closure of liquor shops in Burudih. Angered by not getting justice from the District Deputy Commissioner, the women of Kharsawan’s Burudih, Mahlisai, Asura, Nayasai, Potka, Devli and Kolburudih united near the Burudih liquor shop at 12 noon on Wednesday and started protesting by closing the shop. Seeing the possibility of their demand not being met, the women blocked the road by putting bracketing in Burudih village of Kharsawan-Seraikela main road at 1 o’clock in the afternoon. And slogans were raised demanding closure of government liquor shops and prohibition of liquor. After about two hours of road jam, Seraikela Inspector Ram Anoop Mahato, Kharsawan police station in-charge Pintu Mahatha and Akhilesh Singh of Avkari department arrived and after assurance of action, the road jam among women was removed.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.