खरसावां साप्ताहिक हाट में चला सफाई अभियान, स्वच्छता का पढ़ाया गया पाठ
2 min read
खरसावां साप्ताहिक हाट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान खरसावां के मुखिया सुनीता तापे के नेतृत्व में पूरी हाट मैदान में बिखरे प्लास्टिक और बोतल को एकजुट कर वाहन से उठाकर गड्ढा खुद कर दफनाया इसके बाद प्लास्टिक कचरे को चलाया गया दुकानदारों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए जगह-जगह जमा पानी पर बिलचिंग पाउडर डाला गया मौके पर मुखिया ने कहा कि प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को साप्ताहिक बाजार होने के चलते यहां गंदगी जमा हो जाती है इसके साफ सफाई हम सबको जिम्मेदारी है इससे यहां के स्थानीय व्यापारी और किसानों को रोजगार की प्राप्त हुई है । हाट परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए उन्होंने कहा की साप्ताहिक हाट अपने घर और उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है इसके लिए लोगों को खुद जागरूक होना होगा कूड़े को यहां वहां फेंकने की बजाए डस्टबिन में एकटा करे इसके साथ है गले कूड़े को अलग और सूखे कूड़े को अलग डस्टबिन में डालें ऐसा करने से वह स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं साफ सफाई अभियान में मुख्य रूप से मुखिया सुनीता तापे, जल सहिया इंद्रानी देवी, जलसहिया ममता देवी , हेमलता देवी, पुकली मीदक, गीत मुंडारी रानी लेयागी, मोहम्मद मिराज, रीता सीय, मोहम्मद मुस्ताक, फिरोज इराकी, आदि शामिल थे
A cleanliness campaign was conducted in the Kharsawan weekly haat complex. During this, under the leadership of Kharsawan head Sunita Tape, the plastic and bottles scattered in the entire haat grounds were collected, picked up by the vehicle and buried in the pit themselves. After this, the plastic waste was carried out, teaching the lesson of cleanliness to the shopkeepers. Bilching powder was poured on the water accumulated at various places. On the occasion, the Chief said that due to weekly market being held every Thursday and Saturday, dirt gets accumulated here and it is the responsibility of all of us to clean it. This will provide employment to the local traders and farmers. Has been received. To keep the Haat premises clean and beautiful, cleanliness campaigns should be run from time to time. He said that it is very important to keep the weekly Haat, your house and its surrounding area clean. For this, people themselves will have to be aware of throwing garbage here and there. Instead of collecting it in the dustbin, along with this, they should also put the garbage separately and dry garbage in a separate dustbin. By doing this, they can contribute to the cleanliness campaign. The main leaders in the cleanliness campaign are Sunita Tape, Jal Sahiya Indrani Devi, Jalsahiya Mamta. Devi, Hemlata Devi, Pukli Meedak, Geet Mundari Rani Leyagi, Mohammad Miraj, Rita Sy, Mohammad Mustaq, Firoz Iraqi, etc.