Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

*खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा*

3 min read

फिल्म अभिनेता राहुल शर्मा जल्द ही अभिनेत्री मेघाश्री की मांग करने वाले हैं। खबर यह है कि उन्होंने अपनी डार्लिंग अक्षरा सिंह को छोड़ दिया है और अब वह खेसारीलाल यादव की हिरोइन मेघा श्री के मांग में सिंदूर भरने वाले हैं। दरअसल बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके बिहार के कलाकार राहुल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म “मांग भरो सजना” को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में मेघाश्री मुख्य भूमिका में है जिसकी मांग राहुल शर्मा भरते नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन होने वाली है। इन दोनों कलाकारों की फिल्म “मांग भरो सजना” की शूटिंग इसी महीने के 29 तारीख शुरू होनी है।

लेकिन इससे पहले आप राहुल शर्मा और मेघा श्री को लेकर कोई निष्कर्ष पर पहुंचे, हम बता दें कि फिल्म “मांग भरो सजना” में राहुल शर्मा की को-स्टार मेघाश्री है। जबकि इससे पहले राहुल ने अपनी सुपर डुपर हिट डेब्यू फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था, जिसका निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर से निर्माता अनीता शर्मा द्वारा किया गया था और प्रस्तुतकर्ता प्रदीप के शर्मा थे जिन्हें भोजपुरी फिल्मों का शो मैन भी कहा जाता है। अब यही शोमैन प्रदीप कुमार शर्मा लेखक निर्देशक राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में अपनी फिल्म “मांग भरो सजना” का निर्माण करने में जुट गए हैं जिसकी शूटिंग आगामी 29 अगस्त से लखनऊ के खूबसूरत वीडियो पर होनी है।

वही अपनी इस नई फिल्म को लेकर राहुल शर्मा ने एक्साइटमेंट का इजहार किया और कहा कि अच्छी कहानी व कथा वाली फिल्म को करना मेरी प्रायरिटी रही है। इस फिल्म की कहानी के ग्राउंड्स भी बेहद शानदार लगे। इसके बाद मैं फिल्म को हां कर दी। लकिली अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और फिल्म को लेकर अभी से ही तैयारियां भी शुरू कर दी है। पिछली फिल्म में अक्षरा सिंह से हमने भोजपुरी स्क्रीन की बारीकियों को करीब से देखा था, इसलिए अब मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म में मुझे इतनी परेशानी नहीं होगी, जितना मुझे अपनी डेब्यू फिल्म डार्लिंग में हुई थी। हालांकि उसे फिल्म के कास्ट एंड क्रु बेहद सपोर्टिव थे। मगर आज मुझे विश्वास है कि अपनी इस नई फिल्म में मुझे कोई परेशानी नहीं होने वाली है। एक बार फिर से मेरा वह प्रयास रहेगा कि जिस भरोसे को महीने अपनी पहली फिल्म में जनता के बीच जीता है, उसको अपनी आने वाली इस फिल्म के जरिए भी जारी रखूं।

आपको बता दें कि फिल्म “मांग भरो सजना” में इस बार राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। निर्देशन के साथ-साथ इस फिल्म का लेखन भी राकेश त्रिपाठी ने किया है। जबकि फिल्म “मांग भरो सजना” बाबा मोशन पिक्चर कृत और प्रदीप के शर्मा प्रस्तुति में हो रही है। फिल्म की निर्माता अनीता शर्मा हैं। फिल्म “मांग भरो सजना” में कुणाल सिंह, देव सिंह, विनीत विशाल, रोहित सिंह मटरु, वीणा पांडे,मोना राय और के के गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा है। जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गौरव पटेल और म्यूजिक ओम झा का साजन मिश्रा के साथ होगा। वही फिल्म के डीओपी महेश वेंकट है। फाइट मास्टर दिलीप यादव और डांस मास्टर विकी गुप्ता है जो अपने इशारे पर फिल्म के कलाकारों को खूब नचाने वाले हैं।

Film actor Rahul Sharma is soon going to demand actress Meghashree. The news is that he has left his darling Akshara Singh and now he is going to fill vermilion in the demand of Khesarilal Yadav’s heroine Megha Shree. In fact, Bihar’s artist Rahul Sharma, who has proved his acting skills in Bollywood films, is in discussion about his upcoming film “Maang Bharo Sajna”. Meghashri is in the lead role in this film whose demand Rahul Sharma is going to be seen filling. It is being said that the chemistry of both is going to be excellent. The shooting of the film “Maang Bharo Sajna” of both these actors is to begin on 29th of this month.

But before you come to any conclusion about Rahul Sharma and Megha Shree, let us tell you that Rahul Sharma’s co-star in the film “Maang Bharo Sajna” is Meghashree. While earlier Rahul shared the screen with Akshara Singh in her super duper hit debut film Darling, which was produced by producer Anita Sharma under the banner of Baba Motion Pictures and presented by Pradeep K Sharma who is also known as the show man of Bhojpuri films. It is called Now the same showman Pradeep Kumar Sharma has started producing his film “Maang Bharo Sajna” under the direction of writer-director Rakesh Tripathi, which will be shot on August 29 at Lucknow’s beautiful video.

At the same time, Rahul Sharma expressed his excitement about this new film and said that doing a film with good story and narrative has been my priority. The grounds of the story of this film also seemed fantastic. After that I said yes to the film. Luckily, now I am a part of this film and have already started preparations for the film. In the previous film Akshara Singh, we had seen the intricacies of Bhojpuri screen from close quarters, so now I hope that I will not face as much trouble in this film as I had in my debut film Darling. However, the cast and crew of the film were very supportive of him. But today I am sure that I will not face any problem in this new film of mine. Once again it will be my endeavor that the trust that the month has won among the public in its first film, Let me continue through this upcoming film as well.

Let us tell you that this time in the film “Mang Bharo Sajna”, along with Rahul Sharma and Megha Shree, Bhojpuri films’ megastar Kunal Singh will also be seen in the lead role. Rakesh Tripathi has written along with directing this film. While the film “Maang Bharo Sajna” is being produced by Baba Motion Picture Krit and Pradeep K Sharma. The producer of the film is Anita Sharma. Kunal Singh, Dev Singh, Vineet Vishal, Rohit Singh Matru, Veena Pandey, Mona Rai and KK Goswami will be seen in lead roles in the film “Maang Bharo Sajna”. The PRO of this film is Ranjan Sinha. While executive producer Gaurav Patel and music by Om Jha will be with Saajan Mishra. The DOP of the film is Mahesh Venkat. There is fight master Dilip Yadav and dance master Vicky Gupta, who are going to make the cast of the film dance a lot at their behest.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.