Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला, नशा मुक्ति जागरूकता रथ की डीसी, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,

2 min read

सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला एवं एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने गुरुवार को नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। बताया कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशो पर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत किया गया जागरूकता बाहन रथ द्वारा जिले के गांव गांव में पहुंचकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहां की नशा मुक्त के लिए जागरूकता जरूरी है उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ का उद्देश्य जन जन तक नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा नशा मुक्ति का संदेश देना है डीसी ने कहां की नशा सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति की नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि यह पारिवारिक एवं समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। डीसी ने जिला वासियों से नशा मुक्त जिला बनाने की अपील की है। एसपी डॉ विमल कुमार ने नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और नशा मुक्ति भारत अभियान में सही योग की अपील की उन्होंने कहा कि युवा अपनी शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करते हुए देश के विकास मेंअहम भूमिका निभा सकते हैं युवा हमारी शक्ति है जिस देश का युवा स्वास्थ होता है उस देश की रोजगार की राह पर बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता नशे की बीमारी से बचा जा सकता है

Seraikela DC Ravi Shankar Shukla and SP Dr. Vimal Kumar flagged off the de-addiction awareness chariot on Thursday. It was told that on the instructions of the Department of Social Justice and Empowerment of the Central Government, a drug-free India campaign was started. The drug-free campaign will be carried out by reaching every village of the district through awareness vehicle Rath. DC Ravi Shankar Shukla said that awareness is necessary for drug-free. Said that the purpose of the awareness chariot will be to tell the public about the harm caused by drug addiction and to give the message of drug addiction. The DC has appealed to the residents of the district to make it a drug-free district. SP Dr. Vimal Kumar told about the damage caused by drug addiction and appealed for right yoga in drug free India campaign. He said that youth can play an important role in the development of the country by using their power positively. The youth of that country is healthy, no one can stop them from progressing on the path of employment, the disease of intoxication can be avoided.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.