May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

राजनगर के मुड़ियापाड़ा में श्री श्री अखंड जुगल हरि नाम संकीर्तन राधा गोविंद अष्टम् प्रहर आयोजन

राजनगर प्रखंड के ग्राम मुड़ियापाड़ा में श्री श्री हरि संकीर्तन समिति के द्वारा श्री श्री अखंड जुगल हरि नाम संकीर्तन राधा गोविंद अष्टम् प्रहर आयोजन। राजू कुम्भकार ने कहा कि अष्टम् प्रहर बुधवार को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का समापन होगा ।

हजारों श्रद्धालुओं आसपास गांवों के दर्शन करने पहुॅंचे। श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण को भोग चढ़ाने के लिए भीड़ उमड़ी। सभी भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर सुख शांति , रोग मुक्त, विश्व शांति एवं खुशहाली के कामना की। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद , शरर्वद , दाल ,भात सब्जी एवं चाय दिया गया। हरि संक्रिर्तन के आवाज से चारों तरफ भक्तिमय एवं संकीर्तन दिखने वाले सभी श्रद्धालु खुशीयों से झूम जाते थे। राजू कुम्भकार ने कहा हरी नाम भक्ति रूपी नव का नाविक है।

इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरि नाम से ही विभिन्न , जाति , धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम, शांति भाव जागृत होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है।
नाम यज्ञ में योगदान देने वाले संकीर्तन – महिला संप्रदाय कृष्णपुर, महिला संप्रदाय बंगाली बासा पोटका , भालकी सम्प्रदाय पोटका , बोडडीह सिनी , झलक राजनगर , बड़ा कांकी राजनगर।
हरि संक्रिर्तन को सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष – राजू कुम्भकार , सचिव – वनमाली कुम्भकार , कोषाध्यक्ष – राजू कुम्भकार सदस्य – गौरी सरदार , मोटू कुम्भकार , मुंचीराम कुम्भकार, सुधीर कुम्भकार , गोबिंद तांती , रणवीर कुमार , शिव शंकर कुम्भकार , सुनील सरदार , हरि कुम्भकार , बुद्धेश्वर कुम्भकार एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *