Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष श्री धुर्वराज कैबर्त जी जिला के उपायुक्त महोदय श्रीमान रविशंकर शुक्ला जी से और उपविकास आयुक्त श्रीमान प्रवीनं कुमार गागराई जी से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

2 min read

राम बाबा आश्रम के नदी तट पर एक छठ घाट के निर्माण और विजय ग्राम से राम बाबा आश्रम तक सड़क निर्माण के संबंध में ज्ञापन शोंपा।

धुर्वराज जी ने विजय ग्राम से श्री राम बाबा आश्रम की और जाने वाली सड़क की दुर्दशा स्तिथि को अवगत करते हुए कहा की श्री श्री रामानंद सरस्वती महाराज राम बाबा आश्रम कई वर्षों से,रमणिक, दार्शनिक, पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित है। इस आश्रम में प्रत्येक दिन श्रधालु पूजा करने आते है जिसमे, शिवमंदिर, नारायण मंदिर, और आश्रम के चारो ओर फल – फूल के पेडों से वाटिका के रूप में शुशोभित् हैं। बाबा के आश्रम में हर वर्ष गीता जयन्ती अनुष्ठांन गीता पाठ किया जाता है। जिसमे हजारों के संख्या में उड़ीसा, बंगाल के साधु, संत महापुरुष और जिले श्रधालुये गीता पाठ करने के लिए आते है।

इसी तरह श्री राम बाबा आश्रम के नदी तट पर प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के समय हमारे जिला के और दूर – दराज से छठ वर्तियाँ छठ पूजा करने के लिए आती हैं। बाबा आश्रम के नदी तट पर कोई छठ घाट नही होने के कारण काफी संख्या में आये हुए श्रधालुओं को परेशानी होती है।
उपायुक्त महोदय ने दोनो विषय को सुना और बहुत जल्द इन समस्याओं को दूर किये जाने की बात कही। राम बाबा आश्रम के भक्त राजू शर्मा भी उपस्थित थे।

Memorandum regarding construction of a Chhath Ghat on the river bank of Ram Baba Ashram and construction of road from Vijay Gram to Ram Baba Ashram.

Dhurvraj ji informed about the poor condition of the road leading from Vijay Gram to Shri Ram Baba Ashram and said that Shri Shri Ramanand Saraswati Maharaj Ram Baba Ashram has been established as a romantic, philosophical and tourist destination for many years. Devotees come every day to worship in this ashram, in which the Shiva temple, Narayan temple, and the garden around the ashram are decorated with fruit and flower trees. Geeta Jayanti ritual of Geeta recitation is done every year in Baba’s ashram. In which thousands of saints, saints and devotees of Orissa and Bengal come to recite Geeta.

Similarly, every year at the time of Chhath Puja, Chhath Vartis from far and wide of our district come to the river bank of Shri Ram Baba Ashram to perform Chhath Puja. Due to the absence of any Chhath Ghat on the river bank of Baba Ashram, a large number of devotees who come here face problems.

Deputy Commissioner listened to both the issues and said that these problems will be resolved very soon. Raju Sharma, a devotee of Ram Baba Ashram was also present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.