Recent Posts

December 11, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला के मुंडा टांड मैं रु 55-50 लाख से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक ने किया शिलान्यास,

2 min read

सरायकेला के मुंडा टाड में पीएम एबीएच आईएम मद से स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के लिए करीब 55 लाख 50 हजार रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा। खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़ कर उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की आधारशिला रखें मौके पर गागराई ने कहा कि हमारे प्रयास जितना हो सके खरसावां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा जिससे यहां की जनता को सहुलियत ही जगह-जगह उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं ताकि मरीजों के इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े उन्होंने कहा कि गांवों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य की जा रही है ग्रामीण समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने के लिए मैं हमेशा आगे रहता हूं उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों और समस्याओं का ठोस समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता में भी शामिल है जनहित और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य की जा रही है हमने जनता से दोबारा किए थे उन सभी बातों को प्राथमिकता मै रखते हुए पूरा कर रहे हैं इस दौरान मुख्य रूप है विधायक दशरथ गागराई, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह देव, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो संजय प्रधान वासुदेव महतो नरेंद्र महतो भगत महतो उप मुखिया पंचमी लोहार कुंदन मुखी आदि उपस्थित थे।

A sub health center will be constructed for the health sector at a cost of about Rs 55 lakh 50 thousand under PM ABH IM head in Munda Tad of Seraikela. Kharsawan MLA Dashrath Gagrai broke the coconut and laid the foundation stone for the construction of sub-health center. On the occasion, Gagrai said that as much as possible through our efforts, development works will be implemented in the Kharsawan assembly constituency on the ground so that sub-health centers will be established at various places for the convenience of the people here. They are being made so that the patients do not have to wander here and there for treatment. He said that the work is being done keeping in mind every basic need of the villages. Being aware of the rural problems, I am always ahead to solve them. Said that proper development of the area and providing concrete solutions to their demands and problems keeping in mind the public facilities is also our first priority. Work is being done keeping in mind the public interest and facilities of the people. We had again appealed to the public. All those things are being completed keeping them on priority. During this time the main ones are MLA Dashrath Gagrai, Central member Sudhir Mahato, MP representative Pradeep Singh Dev, MLA representative Mangilal Mahato, Sanjay Pradhan Vasudev Mahato Narendra Mahato, Bhagat Mahato, Deputy Chief Panchami Lohar, Kundan Mukhi etc. was present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.