July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर, 88 लाख रूपए होगी Per Month इनकम

2 min read

रांचीः भारत में किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन करना कानूनी तौर पर घोर अपराध माना जाता है. मगर कुछ लोग इसका उपयोग चोरी-छिपे कर ही लेते हैं. वैसे तो नशीली पदार्थों का सेवन हमारे शरीर के लिए हानिकारक है. हालांकि, लोग अक्सर इसे छोड़ने की बात तो करते है मगर छोड़ नहीं पाते. ऐसे में एक कंपनी ने गंजेड़ियों (गांजा का सेवन करने वाले) के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया हैं. आप यह बात सुनकर दंग रह जाएंगे कि कंपनी ‘प्रोफेशनल स्मोकर्स’ की तलाश में है. इतना ही नहीं, इस अजब-गजब ऑफर के लिए कंपनी ने छप्पर फाड़ सैलरी भी रखी है.

गांजा फूंकने के लिए चाहिए कर्मचारी
कंपनी ने विज्ञापन के जरिये बताया है कि आपको सिर्फ गांजा फूंकना और इसकी क्वालिटी चेक करनी है. और इसके लिए आपको 88 लाख रूपए सैलरी दी जाएगी. खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये कंपनी जर्मनी की है. और इसने अपने कैनबिस सोम्मेलियर पोस्ट के लिए यह विज्ञापन निकाला है. जिसमें कंपनी ने कहा है कि उसे ऐसे कर्मचारियों की दरकार है जो प्रोफेशनल तरीके से गांजा फूंकते हो और उनके प्रोडक्ट्स की सही तरह से जांच कर सकें.

आपको बता दें कि कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (ड्राग) बेचती है. वहीं, अगर आप कंपनी द्वारा ऑफर किए गए नौकरी के लिए इच्छुक है तो आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट cannamedical.comके लिंक पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट के लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन जांच कर सकते है.

कैनबिस पेशेंट होना जरुरी
कंपनी ने अपने विज्ञापन के जरिए नौकरी के लिए इच्छुक कर्मचारियों को लेकर कहा है कि उन्हें कैनबिस पेशेंट होना जरुरी है और इसके साथ ही उन्हें गांजा फूंकने का लाइसेंस भी होना चाहिए. नोटिफिकेशन जारी करते हुए कंपनी के CEO ने बताया कि हम ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के सोर्सिंग देशों में हमारे उत्पादकों के मानकों की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सकें. और इसके साथ ही उन्हें जर्मनी में डिलीवर हुए प्रोडक्ट की क्वालिटी भी चेक करनी होगी.

आप 30 ग्राम तक रख सकते है गांजा
कंपनी की ओर से इस जॉब की ऑफर के बाद लोगों की कतार लगनी शुरू हो गई है. गौर करने वाली बात ये है कि जर्मनी की सरकार की ओर से पिछले वर्ष ही गांजा फूंकने को कानूनी मान्यता दी गई है हालांकि इसका इस्तेमाल सिर्फ इलाज के लिए किया जाता है. बता दें, जर्मनी में 30 ग्राम तक आप गांजा रख सकते हैं लेकिन इस से अधिक मात्रा में अगर आपके पास गांजा मिलता है तो आप पर तुरंत स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जा सकता है. हांलाकि इसका उपयोग सिर्फ बालिग ही कर सकते हैं.

Ranchi: Consuming any intoxicant in India is legally considered a heinous crime. But some people use it secretly. By the way, consumption of drugs is harmful for our body. However, people often talk about leaving it but are unable to leave it. In such a situation, a company has launched a great offer for bald people (ganja users). You will be stunned to hear that the company is looking for ‘Professional Smokers’. Not only this, for this amazing offer, the company has also kept a top notch salary.

Staff needed to blow the ganja
The company has told through advertisement that you just have to blow the hemp and check its quality. And for this you will be given a salary of Rs 88 lakh. According to the information received from the news, this company is from Germany. And it has taken out this ad for its Cannabis Sommelier post. In which the company has said that it needs such employees who smoke cannabis professionally and can properly test their products.

Let us tell you that the company sells cannabis (drug) as a medicine. On the other hand, if you are interested in the job offered by the company, then you can apply online form by visiting the link of the company’s official website cannamedical.com. For more information, you can check the notification by visiting the website link.

Must be a cannabis patient
Through its advertisement, the company has said about the employees willing for the job that they must be a cannabis patient and along with this they must also have a license to smoke cannabis. Releasing the notification, the CEO of the company said that we are looking for a person who can do standard monitoring of the standards of our producers in the sourcing countries of Australia, Canada, Portugal, Macedonia and Denmark. And along with this they also have to check the quality of the product delivered in Germany.

You can keep up to 30 grams of ganja
After the offer of this job from the company, people have started queuing up. It is worth noting that the government of Germany has given legal recognition to smoking cannabis only last year, although it can be used only for treatment.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *