देश की अर्थव्यवस्था अगले पांच वर्षों में टॉप 3 में होगी:पीएम मोदी
1 min read
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के विकास, महंगाई, अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तीकरण और परिवारवाद की राजनीति पर बोला. साथ ही उन्होंने विश्वकर्मा योजना का ऐलान भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश को परिवारवाद ने नोंच दिया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘ये मोदी की गारंटी है कि देश की अर्थव्यवस्था अगले पांच वर्षों में टॉप 3 में होगी.
On the occasion of 77th Independence Day, Prime Minister Narendra Modi hoisted the tricolor from the ramparts of the Red Fort and addressed the nation. During this, he spoke on the politics of the country’s development, inflation, economy, women empowerment and familyism. Along with this, he also announced Vishwakarma Yojana. PM Modi said that familyism has torn the country. PM Modi said, ‘It is Modi’s guarantee that the country’s economy will be in the top 3 in the next five years.’