अध्यक्ष श्री कोन्दो कुंभकार की अध्यक्षता में बैठक हुई
2 min read
खरसावां प्रखण्ड में प्रखण्ड अध्यक्ष श्री कोन्दो कुंभकार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें आगामी दिनांक 27,28 और 29 नवंबर को श्री कालीचरण मुंडा (पूर्व संसद प्रत्याशी) खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खरसावां प्रखण्ड,सरायकेला प्रखण्ड और गम्हारिय प्रखण्ड के दौरा को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पंचायत कमिटी और बूथ कमिटी को मज़बूत करने का। झारखंड प्रदेश सचिव श्री छोटराय किस्कू ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष से मिलकर प्रखण्ड के सभी बूथ को मज़बूत करने को कहा गया, अगर हमलोग का बूथ कमिटी मज़बूत रहेगी तो पंचायत कमिटी और प्रखण्ड कमिटी अपने आप मज़बूत होगा। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्री छोटराय किस्कू, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष श्री फागू मुंडा, बीस सूत्री सदस्य श्री बलभद्र महतो, सौरव तांती, कन्हैयालाल सामड,उपाध्यक्ष श्री शंकर लोवादा,कोषाध्यक्ष रामचंद्र लोहार, सुरज सामड,बिरेंद्र कुम्हार, कुचाई से नन्दलाल सिंह मुंडा आदि।
A meeting was held in Kharsawan block under the chairmanship of Block President Mr. Kondo Kumbhkar in which views were discussed regarding the visit of Mr. Kalicharan Munda (former Parliament candidate) to Kharsawan block, Seraikela block and Gamhari block of Kharsawan assembly constituency on 27, 28 and 29 November. Discussions were held, the main objective of which was to strengthen the Panchayat Committee and Booth Committee. Jharkhand State Secretary Mr. Chhotrai Kisku said that after meeting all the Panchayat Presidents of the block, they were asked to strengthen all the booths of the block, if our booth committee remains strong then the Panchayat Committee and the block committee will automatically become strong. In which mainly present were Mr. Chhotrai Kisku, Kuchai Block President Mr. Fagu Munda, twenty point members Mr. Balbhadra Mahato, Saurav Tanti, Kanhaiyalal Samad, Vice President Mr. Shankar Lowada, Treasurer Ramchandra Lohar, Suraj Samad, Birendra Kumhar, Nandlal Singh Munda from Kuchai. Etcetera.