विधायक ने किया 34 लाख की लागत से बने 5 विकास योजनाओं का उद्घाटन।
1 min read
चांडिल। कुंकड़ू प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित पांच विकास योजनाओं का उद्घाटन गुरुवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस क्रम में विधायक ने कुकड़ू, पांड्रा, सिरुम में निजी तालाब का जीर्णोद्धार व ईचाडीह टोला वामनडीह व सिसी में चार चार सौ फिट पीसीसी पथ का उद्घाटन किया। जानकारी देते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि पांचो विकास योजनाओ का निर्माण करीब 34 लाख रुपए की लागत से कराया गया। उन्होंने कहा विकास योजना का निर्माण होने से इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। विधायक ने कहा ग्रामीण के मांग को देखते हुए सभी विकास योजनाओं का निर्माण किया गया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, इंद्रजीत महतो, शक्तिपद महतो, अश्विर्वाद महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
Chandil. MLA Savita Mahato inaugurated five development schemes made from MLA fund in Kunkadu block area on Thursday by formally unveiling the plaque. In this sequence, the MLA inaugurated the restoration of private ponds in Kukdu, Pandra, Sirum and 400 feet PCC path in Echadih Tola, Wamandih and Sissi. Giving information, MLA Savita Mahato said that the construction of five development schemes was done at a cost of about Rs 34 lakh. He said that the villagers will get benefit from the development plan. The MLA said that keeping in view the demand of the villagers, all the development schemes were prepared. Many people including JMM central members Kablu Mahto, Indrajit Mahto, Shaktipada Mahto, Ashwarvad Mahto were present on the occasion.