October 3, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का हो धीर अभाव, प्रमुख

1 min read

खुटपानी प्रखंड के मटकमहातु में ग्रामीण मुंडा सीमा कंडेयाग की अध्यक्षता में स्वास्थ्य संबंधित बैठक हुई इसमें खुटपानी, कैदा, चेडेया, जमबुई, नाचारिया, अरगुडी, बसाकुटी गांव के ग्रामीण पहुंचे थे इसमें ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने पर लोगों की कोई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण का कहना है कि यह क्षेत्र सुदरवर्त क्षेत्र होने के कारण लोग मूलभूत समस्याओं से वंचित है बारिश के दिनों में ग्रामीणों को मलेरिया टाइफाइड डेंगू जैसे कोई बीमारियों का सामना करना पड़ता है समय पर इलाज नहीं होने के कारण ग्रामीणों की जान भी चली जाती है ग्रामीणों ने सांसद , विधायक और जिला डीसी से मांग की है कि खुटपानी मटकमहातु चौक में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाए ग्रामीण के बुलावे पहुंची प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ हीनहागा ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का धीर अभाव है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ग्रामीण परेशान है सरकार से सुविधाओं की मांग करता हूं उन्होंने कहा कि जल्दी ही जिले के डीसी से मुलाकात कर खुटपानी मटकमहातु चौक पर उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग करेंगे बैठक में फिलिप्स हेंब्रम, रेनसी हेंब्रम, साधी हेंब्रम, अजीत काडेयाग,विशवनाथ काडेयाग, कमलेश पूर्ति चक्रवर्ती देवगम, मानसिग काडेयाग, सहित ग्रामीण उपस्थित थे

A health-related meeting was held under the chairmanship of Rural Munda Seema Kandeyag in Matkamhatu of Khutpani block, in which the villagers of Khutpani, Kaida, Chedeya, Jambui, Nacharia, Argudi, Basakuti had reached. Facing any problems, the villagers say that this area being a beautiful area, people are deprived of basic problems. In rainy days, villagers have to face diseases like malaria, typhoid, dengue, due to lack of timely treatment. Villagers also lose their lives. Villagers have demanded the MP, MLA and District DC to construct a sub-health center at Khutpani Matkamahatu Chowk. Villagers are worried about better health facilities, I demand facilities from the government. He said that soon he will meet the DC of the district and demand the construction of a sub-health center at Khutpani Matkamahatu Chowk. Villagers including Kadayag, Vishwanath Kadayag, Kamlesh Purti Chakraborty Devgam, Mansig Kadayag were present

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.