July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पुरुनियाँ,गाँव चुडूयू में 35 महिला वर्ष को जहरीला सांप ने काट लिया

1 min read

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पुरुनियाँ,गाँव चुडूयू में आज शाम 6:00 बजे खेत में काम करके घर लौटने के दौरान महिला चुमानी बोदरा 35 वर्ष को जहरीला सांप ने काट लिया महिला ने घर जाकर अपने पति को बताया पति ने प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा को संपर्क कर जानकारी दिया ,प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातू लाने के लिए सलाह दिए और पूजा पाठ झाड़ फूंक के चक्कर में ना रहने के लिए कहा, प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा ने मरीज का संज्ञान लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए। मरीज को सिमटेम को देखते हुए स्नेक एंटी वेनम डोज दिया गया, मरीज का स्थिति अभी खतरे से बाहर है।मौके पर खूंटपानी प्रखंड के नाजिर संतोष कुमार,अनुसेवी केशव तांती मौजूद थे।

While returning home after working in the field at 6:00 pm today in Panchayat Puruniyan, village Chuduyu under Khuntpani block, 35 year old woman Chumani Bodra was bitten by a poisonous snake. The woman went home and told her husband. Gave information by contacting, Block Chief Mr. Siddharth Honhaga advised to bring Community Health Center to Basahatu and asked not to be in the affair of worship and exorcism, Block Chief Mr. Siddharth Honhaga took cognizance of the patient and reached Community Health Center Gave instructions for better treatment. Snake anti-venom dose was given to the patient in view of Simtem, the condition of the patient is out of danger. Nazir Santosh Kumar of Khuntapani block, Anusevi Keshav Tanti were present on the spot.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *