जिला सरायकेला खरसावां डीसी द्वारा खरसावां __ कुचाई के निरीक्षण से मचा हड़कंप, खरसावां शहीदों को दी श्रद्धांजलि
2 min read
सरायकेला खरसावां जिला डीसी रवि शंकर शुक्ला के द्वारा खरसावां_ कुचाई का निरीक्षण किया सबसे पहले खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीद पार्क का भ्रमण कर सहित पर की जानकारी डी डी इस दौरान खरसावां शहीद पार्क की साफ सफाई रखने के लिए कहा प्रतिदिन खरसावां शहीद वेदी पर पुजा अर्चना करने शहीद पार्क को पवित्रता बनाने रखने, पार्क का देखभाल करने का निर्देश दिया इसके बाद अचानक कुचाई प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर हड़कंप मंच गया निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, मनरेगा, कंप्यूटर कक्ष नजीर सहित विभिन्न कक्ष का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान उपायुक्त ने दोनों कार्यालय की उपस्थित पजी, डाक रजिस्टर दाखिल खारिज आवेदन सहित कोई फाइलों की जांच की निरीक्षण क्रम में डीसी ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को ससमय पुण्य करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन की लंबित मामलों का नियम अनुसार निष्पादित करने के निर्देश दिए डीसी ने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन बिना किसी ठोस कारण को रिजेक्ट ना करें योग लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें, इसके अलावे डीसी कुचाई के दल भगा के उप स्वास्थ्य केंद्र बारूहातु, मध्य विद्यालय बारुहातू का निरीक्षण कर कोई दिशा निर्देश दिया । बारुहातु में डीसी सहियाओ के साथ बैठक किया, जबकि खंडहर भवन को तोड़कर लाइब्रेरी बनाने के लिए एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया वहीं लौट के क्रम में उपायुक्त ने कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां लेबर रूम, ओपीडी, आईपीडी का जायजा लिया, मरीजों से मिलकर अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से रु_ ब _ रु हुए, इस दौरान अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल के गेट पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सूचना बोर्ड लगाने और ममता वाहन से मरीजों से किसी तरह का पैसा नहीं लेने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, डॉ सुशील कुमार महतो आदि उपस्थित थे
Seraikela Kharsawan District DC Ravi Shankar Shukla inspected Kharsawan _ Kuchai, first reached the Kharsawan Martyr’s place and paid tribute to the brave martyrs, as well as visiting the Martyr’s Park, including information about DD, during this, asked to keep the Kharsawan Martyr’s Park clean. Instructed to worship the Kharsawan Martyr’s altar every day, maintain the purity of the Shaheed Park, take care of the park, after which suddenly there was a stir on reaching the Kuchai block headquarters. Gave necessary guidelines after taking stock of various rooms including Nazir, during this the Deputy Commissioner checked any files including the present register of both the offices, rejected applications filed in the postal register. Instructed to fulfill the target set under various schemes in a timely manner and to execute the pending cases of applications received under various schemes according to the rules. DC said that the applications received related to the welfare schemes of the government should not be rejected without any concrete reason for the beneficiaries. Be sure to provide the benefits of the government’s welfare schemes, apart from this, DC Kuchai’s Dal Bhaga’s Sub Health Center Baruhatu, Middle School Baruhatu inspected and gave some guidelines. Had a meeting with DC Sahiyao in Baruhatu, while instructed to make an estimate for breaking the ruined building and making a library, while returning, the Deputy Commissioner reached the Kuchai Community Health Center where he took stock of the labor room, OPD, IPD, met the patients and the hospital. I was impressed by the health facilities available in the hospital, during this time the hospital management was instructed to put up birth and death certificate information board at the gate of the hospital and not to take any kind of money from the patients from Mamta vehicle. Kharsawan Block Development Officer Gautam Kumar, Kuchai Block Development Officer Sujata Kujur, Dr. Sushil Kumar Mahato etc. were present along with the Deputy Commissioner during the inspection.