खरसावां प्रखंड के अंतर्गत खरसावां नगर तल साई में सनातन दल के द्वारा आगामी 7 सितंबर को जन्माष्टमी पूजा के शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगा
1 min read
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत खरसावां नगर के के तल साई राम मंदिर के चौक पर सनातन दल के द्वारा आगामी 7 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जन्माष्टमी पूजा के शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच प्रतियोगिता रखा गया है इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्तिक राउत ने कहा कि जन्माष्टमी पूजा के अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मटका फोर्ड, भगवान कृष्ण की ड्रेस में बच्चों के बीच प्रतियोगिता रखा गया है इस प्रतियोगिता जो सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा उन्होंने बताया कि 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों फैंसी ड्रेस पतिव्रता में भाग ले सकेंगे इश्क प्रतियोगिता में सहयोग के रूप में कन्हैया जी साथ में है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खरसावां क्षेत्र के बच्चों को अपील किया है
Under Kharsawan block, a competition has been organized among small children on the auspicious occasion of Janmashtami Puja by Sanatan Dal on the auspicious occasion of Janmashtami puja on coming 7th September at 10:00 am at the square of Sai Ram Mandir at the level of Kharsawan Nagar. The president of this competition program is Karthik. Raut said that on the occasion of Janmashtami Puja, fancy dress competition for children, Matka Ford, competition among children in the dress of Lord Krishna has been organized. The successful children will be rewarded in this competition. He said that children below 10 years of age Will be able to participate in fancy dress Pativrata, Kanhaiya ji is with him as support in love competition. Children of Kharsawan area have been appealed to participate in this competition.