October 3, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

तोरसिंदरी एकलव्य आवासीय विद्यालय में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक व कला उत्सव का आयोजन

2 min read

खरसावां : खूंटपानी के तोरसिंदरी स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में राज्य स्तरीय दो दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक व कला उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के सात जिलों से एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।मंगलवार को इस उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कला-संस्कृति के मामले में झारखंड काफी समृद्ध राज्य है. यहां हर क्षेत्र में कला-संस्कृति देखने को मिलती है. संस्कृति एवं कला को संरक्षित करने पर बल दिया. इसके लिये सभी को अपनी भागिदारी सुनिश्चित करनी होगी. विधायक दशरथ गागराई ने कला-संस्कृति के संरक्षण के लिये सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यो पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित ब्रजेंद्र पटनायक, सुनील दुबे समेत कई कालाकारों ने भी नृत्य से संबंधित टिप्स दिये. मंच का संचालन सलील मोहन सिंह बोईपाई व सिरीनधारा एक्का ने किया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के संचालक आसरा संस्था के सचिव शिवकर पुरती ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आसरा के कोषाध्यक्ष दीपिका चौधरी, आसरा के शिक्षा अधिकारी भागरथी गोप, विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस दौरान राज्य के अन्य क्षेत्रों के एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा. विद्यार्थियों ने समृद्ध जनजातीय नृत्य कला को रेखांकित किया. इस दौरान दो दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक व कला उत्सव के सफल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

Kharsawan: A two-day state level cultural, literary and art festival was organized at Eklavya Model Residential School located in Torsindri, Khuntapani. In which students of Eklavya Vidyalaya from seven districts of the state participated. Kharsawan MLA Dashrath Gagrai, who was present as the chief guest at the closing ceremony of this festival on Tuesday, said that Jharkhand is a very rich state in terms of art and culture. Here art and culture can be seen in every field. Emphasized on preserving culture and art. For this everyone has to ensure their participation. MLA Dashrath Gagrai also threw light on the work being done by the government for the preservation of art and culture. During this, many artistes including Sangeet Natak Akademi Award winner Brajendra Patnaik, Sunil Dubey also gave tips related to dance. The stage was conducted by Salil Mohan Singh Boipai and Sirindhara Ekka. The vote of thanks was given by Shivkar Purti, Secretary of Aasra Sanstha, the operator of the school. Aasra Treasurer Deepika Chaudhary, Aasra Education Officer Bhagarathi Gop, School Principal, Vice Principal and other teachers played an important role in making the program successful.

During this, students of Eklavya Vidyalaya from other areas of the state participated by presenting dance, music and cultural programs. The students highlighted the rich tribal dance art. During this, the successful winners of the two-day cultural, literary and art festival were awarded.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.