May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला खरसावां परशुराम शक्ति सेना कमेटी की ओर से तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया

1 min read

खरसावां के बसंती मंदिर प्रांगण में जिला सरायकेला खरसावां परशुराम शक्ति सेना कमेटी की ओर से तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर भगवान परशुराम जी की चित्र पर विधि-विधान पूर्वक पूजा करके फूल माला देकर प्रसाद वितरण किया अवसर पर श्री परशुराम शक्ति सेना के केंद्र उपाध्याय सुशील सारंगी ने कहा कि श्री परशुराम शक्ति सेना के बारे में सदस्यों को विस्तार रूप से बताया ब्राह्मणों की एकता पर जोर दिया वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज राजनीतिक दलों के निशाने पर है आज राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन से जुड़ी हुई लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए अपना राजनीतिक हित साधने के लिए ब्राह्मण समाज को अनाप-शनाप बोल रहे हैं एवं अपमानित कर रहे हैं आखरी कब तक हम अपमान का घूंट पीकर जीते रहेंगे अब समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज अपने अपमान का बदला लेने के लिए कथा सड़क पर उतरना होगा विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहना होगा निश्चिंत रूप से ब्राह्मण समाज सनातन धर्म से सबसे ऊंची जाति की श्रेणी में आता है परंतु ब्राह्मण की हालत वर्तमान समय में काफी द य नी य है ब्राह्मण गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने की विवश हैं सरकारों के द्वारा भी ब्राम्हण की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति को सुधारने की और पहली नहीं किया जा रहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्र मंत्री श्री अजय कुमार सारंगी ने कहा कि अब समय आ गया हम सब को एकजुट होकर परशुराम शक्ति सेना को मजबूत करेंगे गांव गांव में बैठक करके पंचायत पंचायत कमेटी गठन करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री परशुराम सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील सारंगी केंद्रीय मंत्री अजय कुमार सारंगी विप्लव कुमार पानी गौरंगो सतपति रंजन सारंगी अंकित मिश्रा प्रवीण सारंगी किशोर मिश्रा स स नी त्रिपाठी रामनारायण सारंगी सुजीत हजरा रघुनाथ पत्ती सरोज मिश्रा बहुत सारे ब्राह्मण समाज के नवयुवक उपस्थित थे

District Seraikela Kharsawan Parshuram Shakti Sena Committee celebrated the third foundation day in Basanti foundation premises of Kharsawan. On this occasion, by worshiping the picture of Lord Parshuram ji, distribution of prasad was done by giving flower garlands on the occasion. Upadhyay Sushil Sarangi said that Mr. Parshuram told the members in detail about Shakti Sena, emphasized on the unity of Brahmins. At present, Brahmin society is on the target of political parties. In order to serve their political interest, the Brahmin community is being abused and humiliated. How long will we continue to live by drinking insults? Will have to get down, be ready to protest, certainly Brahmin society comes in the highest caste category from Sanatan Dharma, but the condition of Brahmin is very pathetic at present, Brahmins are forced to live below the poverty line. of governments To improve the economic and social condition of Brahmins is also not being done first. On this occasion, Union Minister Mr. Ajay Kumar Sarangi said that the time has come for all of us to unite and strengthen Parshuram Shakti Sena in every village. Panchayat Panchayat Committee will be formed by meeting in this occasion, mainly on this occasion Mr. Parshuram Sena’s Central Vice President Sushil Sarangi Union Minister Ajay Kumar Sarangi Viplav Kumar Pani Gaurango Satpati Ranjan Sarangi Ankit Mishra Praveen Sarangi Kishore Mishra SSNi Tripathi Ramnarayan Sarangi Sujit Hazra Raghunath Patti Saroj Mishra Many youths of Brahmin community were present

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *