July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

आज की ताजा खबरें

1 min read

*India first News*
*********************
✍️अमेरिका ने दिखाई सख्‍ती तो चीन की अकड़ ढीली, कंगाल पाकिस्‍तान को देगा 2 अरब डॉलर का लोन!
✍️अडानी ग्रुप के शेयरों’ में गिरावट से ऑस्ट्रेलिया के पेंशनर्स की बढ़ी धड़कन
✍️13 राज्यों के 9 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर खर्च हो रहे हैं 41,500 करोड़, PM ने की समीक्षा, ड्रोन से देखा काम
✍️राहुल बोले-PM कुछ भी बोलें, टीवी पर छा जाते हैं:मेरी स्पीच मीडिया नहीं दिखाता; कहा- मेघालय में भी TMC भाजपा को लाना चाहती है
✍️मोदी सरकार में 229 प्राचीन मूर्तियां विदेश से वापस लाई गईं : केंद्रीय संस्कृति मंत्री रेड्डी
✍️फिर बढ़ सकती है लोन की EMI, आरबीआई ने दिया ब्‍याज दर में बढ़ोतरी का संकेत
✍️RSS को अनपढ़ बताकर फंसे कुमार विश्वास! विवाद के बाद देनी पड़ी सफाई
✍️’लोग सोचते थे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल हो जाएंगे परिपक्व पर ऐसा नहीं हुआ’, बोली TMC
✍️AAP ने जीता दिल्ली मेयर चुनाव : शैली ओबेरॉय ने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया
✍️मेयर शैली ओबेराय के लिए आसान नहीं रास्ता, MCD में स्थायी समितियों का समर्थन पाने में आएंगी मुश्किलें
✍️शिवसेना चुनाव चिह्न मामला: सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को राहत, चुनाव आयोग के फैसले पर नहीं लगी रोक
✍️G-20 देशों के मेहमानों के लिए झज्जर में तैयारी:प्रतापगढ़ फार्म में हरियाणवी संस्कृति, संस्कार, संगीत और देशी खाने से होंगे रुबरू
✍️उद्धव बोले- PM उम्मीदवार बाद में तय किया जाएगा:कहा- पहले विपक्ष एकजुट हो, नहीं हुआ तो 2024 आखिरी चुनाव होगा
✍️शिवसेना विवाद पर पवार बोले- चुनाव आयोग का दुरुपयोग हुआ:कहा- EC ने वही किया जो सरकार चाहती थी; बालासाहेब ने पार्टी उद्धव को सौंपी थी
✍️योगी के बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर:बेटियों के जन्म से शादी तक के लिए 1050 करोड़, गर्भवती के लिए 291 करोड़ रुपए
✍️लालू को सुशील मोदी की सलाह- अपने ‘लाल’ को CM बनाने का सपना कर लें पूरा, नीतीश फिर ‘धोखा’ देने की कर रहे तैयारी

✍️केंद्र का सभी राज्यों को निर्देश, पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चों की न्यूनतम उम्र 6 साल रखी जाए
✍️शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को प्रधानमंत्री की पुस्तक सभी स्कूल में उपलब्ध कराने को कहा
✍️ट्विटर पर भिड़े दिल्ली के एलजी और CM, उपराज्यपाल बोले- आशा है आप भी सीखेंगे तो केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर दी नसीहत

✍️‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की नींव को मजबूत करेगा सर्व समावेशी बजट : योगी
✍️छत्तीसगढ़ में होगा कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, विस और लोस चुनाव की बनेगी रणनीति: भूपेश बघेल
✍️30 घंटे से अधिक चली छापेमारी के बाद ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी ने किया गिरफ्तार
✍️रामगढ़ की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जमकर कोसा

✍️धनबाद :बार बालाओं के साथ ठुमका लगाना पड़ा महंगा, जीआरपी थानेदार निलंबित
✍️जामताड़ा:उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण का समीक्षात्मक बैठक संपन्न
✍️रानीश्वर प्रखंड के सरकारी योजनाओं में हो रही है बड़ी गड़बड़ी

✍️स्वास्थ्यकर्मी नियमितिकरण: नियमितिकरण को लेकर राज्य सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक, 25 को ACS हेल्थ व NHM अभियान निदेशक के साथ होगी हड़ताली प्रतिनिधियों की बैठक
✍️लातेहार में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
✍️सूर्यमंदिर परिसर में श्रीराम कथा के प्रथम दिन गुरु महिमा एवं श्रीराम कथा महिमा से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय

✍️ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने व्यास पीठ का किया पूजन, 5 सदस्यीय संगीत मंडली ने मनमोहक भजन की दी प्रस्तुति
✍️जिले की गर्भवती महिलाओं को मिलेगा फ्री अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ,6 अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ स्वास्थ्य विभाग ने किया एमओयू
✍️घाटशिला अनुमंडल के 4 सेंटर, शहरी क्षेत्र में 2 सेंटर पर निःशुल्क जांच करा सकेंगी महिलायें

✍️कदमा में स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर स्वामी जी की प्रतीमा पर माल्यार्पण
✍️जमशेदपुर शहर में पहली बार आनंद मार्ग के द्वारा ऑटो चालकों का नेत्र जांच शिविर में 300 ऑटो चालकों का नेत्र जांच एवं 35 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए

*Others important news*

बिल गेट्स ने भारत को बताया ‘भविष्य की उम्मीद, दुनिया के लिए उदाहरण

न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग ‘गेट्स नोट्स’ में लिखा है कि भारत भविष्य के लिए आशा देता है और यह साबित करता है कि देश बड़ी समस्याओं को एक बार में हल कर सकता है, भले ही दुनिया कई संकटों का सामना कर रही हो. अपने ब्लॉग में, बिल गेट्स ने लिखा, मेरा मानना ​​है कि सही इनोवेशन और डिलीवरी चैनल्स के साथ दुनिया एक साथ कई बड़ी समस्याओं पर प्रगति करने में सक्षम है, यहां तक ​​कि ऐसे समय में भी जब दुनिया कई संकटों का सामना कर रही है और आमतौर पर मुझे सुनने को मिलता है, ‘एक ही समय में दोनों को हल करने के लिए पर्याप्त समय या पैसा नहीं है. लेकिन भारत ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है’. गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘भारत ने जो उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, उससे बेहतर कोई सबूत नहीं है.’

——————-

चीन और ताजिकिस्तान में कांपी धरती

बीजिंग. चीन ने ताजिकिस्तान के साथ सीमा के पास 7.3 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी है. चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने गुरुवार को बताया कि चीन के झिंजियांग क्षेत्र और ताजिकिस्तान की सीमा के पास सुबह करीब 8:37 बजे (0037 जीएमटी) बजे लगभग 7.3 तीव्रता का भूकंप आया.टीवी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चीन के साथ लगते निकटतम सीमा से लगभग 82 किमी दूर है. भूकंप का झटका इतना तेज था कि झिंजियांग क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से में काशगर और आर्टक्स में भी इसे महसूस किया गया. सीसीटीवी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के 5 किमी नीचे था, जहां से औसत ऊंचाई लगभग 4,655 मीटर (15,300 फीट) है.

——————-

खड़गे का दावा- भले 100 मोदी, 100 शाह आ जाएं, 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नगालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां खड़गे ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में केंद्र की सरकार बनेगी। खड़गे ने कहा कि भले 100 मोदी और 100 शाह आ जाएं, लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। इसके लिए दूसरी पार्टियों से भी बातचीत जारी है।खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। खड़गे ने कहा,’ जो आदमी आजादी के लिए लड़ रहा था.. महात्मा गांधी, उन्हें इन लोगों मार दिया। ऐसे लोग देशभक्ति की बात कर रहे हैं। हमें सिखा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जान दी। देश की एकता के लिए इंदिराजी ने, राजीव गांधी ने अपनी जिंदगी दी। भाजपा में किसने अपनी जान दी।’

——————-

38 दिन ही दिल्ली की मेयर रहेंगी शैली, 31 मार्च तक काम कर सकेंगी, 1 अप्रैल को फिर होगा चुनाव

दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय सिर्फ 38 दिन ही इस पद पर रह सकेंगी। दरअसल, DMC की धारा दो (67) के मुताबिक, निगम का साल अप्रैल महीने की पहली तारीख से शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को समाप्त होगा। ऐसे में 21 फरवरी 31 मार्च तक मिलाकर उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का बचा है। इसके बाद दोबारा से एक अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा।

आम आदमी पार्टी के ही आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया है। दिल्ली में MCD चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे और रिजल्ट 8 दिसंबर को आया था। चुनाव में 15 साल बाद भाजपा को MCD में बहुमत नहीं मिला था। 250 सीट के सदन में मेयर बनने के लिए 138 वोट चाहिए थे। मेयर चुनाव में 241 पार्षद, 10 सांसद और 14 विधायकों ने वोट डाले। 9 कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *