खरसावां, चांडिल से सरिया लदा ट्रक चोरी करने के दो करने के दो आरोपी गिरफ्तार दीनी आरीपियी की पुलिस ने न्यायिक हिरासत मैं भेजा जेल
2 min read
सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां थाना की पुलिस ने चांडिल से सरिया लदे ट्रक को चोरी कर खरसावां में बेचने का प्लान बना रही दो आरीपियी की गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार सुनील दुबे आदित्यपुर दो रोड नंबर 4 का निवासी जबकि नीरज चौबे गम्हरिया रोड नंबर 6 का निवासी नीरज चौबे शामिल है पुलिस ने सरिया समेत ट्रक को जब्त कर आरीपियी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खरसावां थाना प्रभारी पिटु महथा ने बताया कि 28 जुलाई को रात ट्रक संख्या एन एल 01 जी 7119 के बीके स्टील गम्हरिया से सरिया लेकर पटना की ओर जा रहा था चालक ने ट्रक के ब्रेक डायफाम से हवा लीक हीने के कारण एन एच 33,पर चांडिल स्थित लाल फिलिंग स्टेशन के पास ट्रक को खड़ा कर दिया था देर रात आरीपियी ने नकली चाबी के मदद से ट्रक को चुरा लिया एवं उसे बेचने के लिए खरसावां लाये, इसी बीच पुलिस की सूचना मिल गई थी हालांकि पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया था पर चोरी का पता नहीं चल पाया अंत में टेक्नोकल सेल की मदद से आरीपियी की ढूंढ निकाला गया,
The police of Kharsawan police station of Seraikela Kharsawan district have arrested two accused who were planning to steal a truck loaded with reeds from Chandil and sell it in Kharsawan. Sunil Dubey, a resident of Adityapur 2 Road No. 4, while Neeraj Chaubey, a resident of Gamharia Road No. 6, has been arrested. Neeraj Chaubey is involved, the police have seized the truck along with the rebar and sent it to the judicial custody of Aripiya. Kharsawan police station in-charge Pitu Mahatha told that on July 28, the truck number NL 01 G 7119 BK Steel was going from Gamharia to Sariya towards Patna. The truck was parked near the Lal filling station, late night Aripiya stole the truck with the help of fake key and brought it to Kharsawan to sell it, in the meantime the information was received from the police, although the police had recovered the truck but The theft could not be detected, finally with the help of technocal cell, Aripiye was traced.