श्रीराम डिवाइन एकाडमी में हर्षो उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया
2 min read
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित श्री राम डिवाइन एकैडमी हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों को समर्पित होता है। इस दिन शिक्षकों के प्रति स्नेह और सम्मान प्रकट करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता है। वहीं, शिष्य अपने शिक्षक को गुरु दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद और आशीष प्राप्त करते हैं। विद्यालय के प्रधान अध्यापिका एवं शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता आयोजित किए गए इनमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लीये विद्यालय के डायरेक्टर श्रीराम यादव ने शिक्षक दिवस का इतिहास और इससे जुड़ी रोचक बातें बताई हैं-बात साल 1954 की है। जब डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर उनके चाहने वाले मित्र और छात्र उनसे मिलने गए। इस मौके पर उन्होंने डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा जताई। यह सुन डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रसन्न हुए और बोले-ख़ुशी हुई कि आप लोग मेरा जन्मदिन मनाना चाहते हैं, लेकिन यह ख़ुशी और बढ़ जाएगी। जब मेरे जन्मदिन पर आप लोग शिक्षकों के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित कर मनाएं। उनके कहने पर हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष शिक्षक के रूप में बिताए। बचपन से ही वे प्रतिभावान और प्रतिभाशाली थे। उन्हें स्वामी विवेकानंद जी का आशीर्वाद प्राप्त था। मौके पर मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री राम यादव, प्रधानध्यापिक श्रीमती बन्दना सिंह राय, विद्या गुप्ता, प्रियंका हाजरा, करण सर्, मीरा मैम , सुनील, अनिता आदि शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे
Sri Ram Divine Academy, located in Adityapur of Seraikela Kharsawan district, celebrates Teacher’s Day every year on 5th September. This day is dedicated to teachers. On this day, teachers are also honored to show affection and respect towards them. At the same time, the disciple receives his blessings and blessings by giving Guru Dakshina to his teacher. The headmistress and teachers of the school remembered Dr. Sarvepalli Radhakrishnan by lighting the lamp. Teacher’s Day is celebrated on the occasion of his birthday. On this occasion, cultural programs and competitions were organized in the school, in which children participated enthusiastically. School Director Shri Ram Yadav told the history of Teacher’s Day and interesting facts related to it – it is from the year 1954. When Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was awarded Bharat Ratna. On this occasion, his well-wishers, friends and students went to meet him. On this occasion, he expressed his desire to celebrate the birthday of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. Hearing this, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was happy and said – I am happy that you people want to celebrate my birthday, but this happiness will increase further. When on my birthday you guys celebrate by honoring teachers for their excellent work in the field of education. On his request, Teacher’s Day is celebrated every year on 5th September. Let us tell you that Dr. Sarvepalli Radhakrishnan spent 40 years of his life as a teacher. Since childhood, he was gifted and talented. He had the blessings of Swami Vivekananda. School Director Shri Ram Yadav, Principal Mrs. Bandana Singh Rai, Vidya Gupta, Priyanka Hazra, Karan Sir, Meera Mam, Sunil, Anita etc. teachers were present on the occasion.