अधिवक्ताओं के साथ हुए लाठी चार्ज विरोध में जिला बार एसोसिएशन द्वारा सभी अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर कार्य किए।
1 min read
सरायकेला।उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हुए लाठी चार्ज की घटना के विरोध में जिला बार एसोसिएशन द्वारा निंदा प्रकट करते हुए सोमवार को सभी अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर कार्य किए। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार से मुलाकात कर मुख्य सचिव के नाम का तीन सूत्री मांग पत्र भी सोंपी हैं ।इसमें अधिवक्ताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने, वर्षों पुरानी मांग एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को झारखंड में लागू करने तथा वर्ष 2005 में वोट परिसर में कोर्ट परिसर में बम मारकर एक व्यक्ति के हत्या हुई थी ,इसके बाद जमशेदपुर न्यायालय में कर्मियों पर जानलेवा हुआ है, ऐसी घटनाओं को देखते हुए सरायकेला ही नहीं पूरी झारखंड के व्यवहार न्यायालय परिसर में 24 घंटा सुरक्षा पुख्ता इंतजाम करने की मांग की गई है। इस अवसर पर सचिव देवाशिष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीमसिंह कुदादा ,कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, दुर्गा चरण जोंको तथा अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Seraikela. In protest against the incident of lathi charge on advocates in Uttar Pradesh, the District Bar Association expressed its condemnation and on Monday, all the advocates worked wearing black badges. Under the leadership of Vice President of the Bar Association, Omprakash, the advocates met Principal District and Sessions Judge Vijay Kumar and also submitted a three-point demand letter in the name of the Chief Secretary. In this, the advocates have said that strict action should be taken against all the policemen involved in the incident in Uttar Pradesh. In view of such incidents, in view of such incidents, Seraikela was No, a demand has been made to make 24-hour security arrangements in the Civil Court premises of entire Jharkhand. On this occasion, Secretary Devashish Jyotishi, Joint Secretary (Administration) Bhimsingh Kudada, Treasurer Naiki Hembram, Durga Charan Jonko and other advocates were present.