October 2, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सरायकेला नगर की ओर से आज विशेष अभियान नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा के नेतृत्व में चलाया गया. जिसके तहत गांव एवं शहरों में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है.

3 min read

भाजपा कर रही मिट्टी संग्रह: दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के तहत जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं है वहां से एक मुट्ठी चावल लिए जाएंगे या पांच तुलसी का पत्ता. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पीएम मोदी के आह्वान पर बीजेपी के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है.

इस विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम की शुरुआत पटनायक टोला बजरंगबली मंदिर से की गई जो शहर के पटनायक टोला, पुराना बस स्टैंड, दारगा साइ, संजय चौक होते हुए गैरज चौक में समाप्त हुई।

देशवासियों के सहयोग से अमृत वन का निर्माण: मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन का नारा लगाते हुए घर-घर मिट्टी संग्रह करने निकले भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है, जिसमें देश के हर घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल या 5 तुलसी के पत्ते लेने हैं. बताया कि इसे संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जाएगा. पूरे देशवासी के सहयोग से भव्य अमृत वन का निर्माण वहां होगा.

भाजपा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने भाजपा कार्यकर्ता घर-घर मिट्टी संग्रह कार्यक्रम में निकले और लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी. इस दौरान आम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते दिखे.

भाजपा इस टी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सदस्य रमेश हांसदा ने क्या कहा कि पार्टी के इस विशेष अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जरिए घर-घर जाकर एक चुटकी मिट्टी या चावल संग्रह किया जा रहा है.

नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए देश के हर नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है। मनोज चौधरी ने उपस्थित सभी को ये शपथ दिलाई

मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।

 

3 से 13 अक्टूबर तक तैयार होगा कलश: मेरी माटी मेरा देश के तहत संग्रह हुए मिट्टी या चावल या तुलसी के पत्ते से बने कलश तीन से 13 अक्टूबर तक हर ब्लॉक में तैयार होंगे. जिसमें उस ब्लॉक के गांव की मिट्टी होगी. ब्लॉक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट, युवा, महिला, किसान आदि को शामिल कर शहीदों को सम्मान के साथ प्रदेश में कलश भेजने का कार्यक्रम किया जाएगा.

25 से 28 अक्टूबर तक सभी 263 ब्लॉक से आए अमृत कलश को प्रदेश मुख्यालय में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर दिल्ली भेजा जायेगा. जिसमें सांसद, विधायक शामिल होंगे. 29 एवं 30 अक्टूबर को अमृत कलश को दिल्ली कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में बनने वाली अमृत वाटिका में सम्मिलित किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर से आए लोगों को संबोधित भी करेंगे.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज चौधरी सुदीप पटनायक पिंकी मोदक सोहन सिंह राजकुमार सिंह टोनी डालमिया सुमित चौधरी शुभम दास ललन सिंह ज्ञान रंजन आचार्य छोटेलाल साहू मंटू आचार्य मलई साहू गणेश महंती अज्जू सारंगी प्रेम मुखी सार्थक आचार्य सुजन दास परशुराम कवि चिरंजीवी महापात्र बिलाल हुसैन चिन्मय महतो रत्नेश्वर पटनायक बीजू दत्त संतोष मुखी

BJP is collecting soil: Under the soil collection campaign being conducted by BJP workers for the Amrit Van to be built in Delhi, a handful of rice or five basil leaves will be taken from the house where soil is not available. This campaign is being run by BJP on the call of PM Modi on the occasion of Amrit Mahotsav of Independence.

Under this special campaign, the program was started from Patnaik Tola Bajrangbali Temple and ended at Garage Chowk via Patnaik Tola, Old Bus Stand, Darga Sai, Sanjay Chowk of the city.

Construction of Amrit Van with the cooperation of the countrymen: Raising slogans of salutation to the soil and salutation to the heroes, BJP District President Vijay Mahato, who went out from door to door to collect soil, said that Amrit Van is being constructed in Delhi, in which every house of the country will Take a pinch of soil or rice or 5 basil leaves. Told that it will be collected and taken to Delhi. With the cooperation of the entire countryman, a grand Amrit Van will be constructed there.

Former BJP Assembly candidate Ganesh Mahali, BJP workers took out door-to-door soil collection program and informed people about this campaign. During this, common people were seen participating enthusiastically.

What Ramesh Hansda, Central Member of BJP Is Tea Morcha said, is that under this special campaign of the party, a pinch of soil or rice is being collected from door to door through the Meri Mati Mera Desh programme

Former Vice President of Nagar Panchayat, Manoj Kumar Chaudhary said that participation of every citizen of the country is being ensured for the Amrit Vatika to be built in the country’s capital Delhi in honor of the martyrs. Manoj Chaudhary administered this oath to everyone present

I swear that I will always strive for the unity and solidarity of the country. I swear that I will fulfill my duties and responsibilities towards the nation. I swear that I will be dedicated to the protection, honor and progress of the nation, inspired by the heroes who sacrificed their lives for the glory of the country.

Kalash will be ready from 3rd to 13th October: Kalash made of soil or rice or basil leaves collected under Meri Maati Mera Desh will be ready in every block from 3rd to 13th October. In which there will be soil from the village of that block. By organizing a collective cultural program in the block, a program will be organized to send urns to the state with respect to the martyrs by involving NCC cadets, NSS, scouts, youth, women, farmers etc.

From 25th to 28th October, Amrit Kalash from all 263 blocks will be sent to Delhi by organizing a public program at the state headquarters. In which MPs and MLAs will be included. On 29th and 30th October, Amrit Kalash will be included in the Amrit Vatika built in honor of the martyrs on the line of duty in Delhi. During this time, Prime Minister Narendra Modi will also address the people from across the country.

Mainly in the program Manoj Chaudhary Sudeep Patnaik Pinky Modak Sohan Singh Rajkumar Singh Tony Dalmia Sumit Chaudhary Shubham Das Lalan Singh Gyan Ranjan Acharya Chhotelal Sahu Mantu Acharya Malai Sahu Ganesh Mahanti Ajju Sarangi Prem Mukhi Sarthak Acharya Sujan Das Parshuram Kavi Chiranjeevi Mahapatra Bilal Hussain Chinmay Mahato Ratneshwar Patnaik Biju Dutt Santosh Mukhi

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.