सड़क मरम्मत में बरती जा रही अनियमितता खरसावां प्रखंड के अंतर्गत खमारडीह चौक से बडाबाम्बो तक पीडब्ल्यूडी ने क्वालिटी सुधार कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। खरसावां श्री पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय ने।
1 min read
पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने खरसावां प्रखंड के अंतर्गत खमारडीह चौक, आमदा, से बडाबाम्बो तक पीडब्ल्यूडी सड़क की राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्यों मे अनियमितता का आरोप लगाया है कहा कि सड़क निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है पूर्व विधायक ने कहा की कृष्णापुर गांव के समीप रात को पिच निर्माण का कार्य चल रहा था इसके कुछ ही समय पूर्व बारिश हो रही थी बारिश के दौरान अलकतरा व गिट्टी के मिश्रण से सड़क का कालीकरण करने से गुणवत्ता खराब होगी। कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगाने को भी मांग की है। खरसावां के खमारडीह चौक, आमदा, से बडाबाम्बो तक करीब 15, किलोमीटर लंबी सड़क की राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य में करीब 6,74 कराड रुपये की लागत आयेगी।
Former MLA Mangal Singh Soy has alleged irregularities in the riding quality improvement work of the PWD road from Khamardih Chowk, Amda to Badabambo under Kharsawan block. He said that he has demanded to investigate the road construction work and take action. The former MLA said that Pitch construction work was going on near Krishnapur village at night. Shortly before this, it was raining. Blackening the road with a mixture of bitumen and gravel during rain will spoil its quality. A demand has also been made to put up boards related to the scheme at the work site. The riding quality improvement work of about 15 km long road from Khamardih Chowk, Amda, Kharsawan to Badabambo will cost about Rs 6,74 crore.