December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां विधानसभा कार्यालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी खरसावां नगर कमेटी के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र, एव बुथ अध्यक्षों का सत्यापन किया गया

2 min read

खरसावां भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष नयन नायक के अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी सह जिला महामंत्री राकेश सिंह, खरसावां नगर प्रभारी प्रदीप सिंह देव , दोनों प्रभारी मिलकर खरसावां नगर कमेटी के पदाधिकारी, बुथ अध्यक्षों का एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी का आज सत्यापन किया , इस बैठक में जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा की यह बैठक 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुथ मैनेजमेंट विषय को लेकर किया गया इस संबंध में राकेश सिंह ने कहा कि खरसावां नगर में6बुथ है। अगर सभी बुथ मजबूत नहीं होगी तो जीत पाना मुश्किल है इसीलिए बुथ को मजबूत करने की चर्चा किया गया राकेश सिंह ने कहा की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में बालू, गिट्टी, मनरेगा, आदि तमाम विकास कार्यों में भारी लूट मची है जनता का कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है जनता सरकार से त्रस्त ही। इसका लाभ हम जनसंपर्क अभियान तेज कर उठना है भाजपा के सरकार में अनेक विकास कार्य हुई थी बैठक में पार्टी को मजबूत करने नए पदाधिकारी का चयन करने व नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को उनके निर्धारित बुथ का कार्य सौपा गया। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला कमेटी के जिला मंत्री मनोज तिवारी, उत्तम मिश्रा, अल्पसंख्या मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजाहिद खान, उमेश बोदरा जितेन धीडाई, भूपेंद्र सिंह देव, पहलवान पुष्टि, कृष्ण ज्योतिषी, सुदिप धीडाई, समीर नायक तस्वीर आलम, बासती बारिक, लक्ष्मी वराल, सुकदेव धीडाई, दीपक मडल, मुनाआ दे लालू जी, राजेश, सुभाष चंद्र साहु आदि उपस्थित थे।

Kharsawan was held under the chairmanship of Bharatiya Janata Party city president Nayan Nayak. In this meeting mainly expatriates cum district general secretary Rakesh Singh, Kharsawan city in-charge Pradeep Singh Dev, both the in-charges together, officials of Kharsawan Nagar Committee, booth presidents and in-charge of Shakti Kendra. Today, in this meeting, District General Secretary Rakesh Singh said that this meeting was held on the subject of booth management in view of 2024 Lok Sabha elections. In this regard, Rakesh Singh said that there are 6 booths in Kharsawan Nagar. If all the booths are not strong then it is difficult to win, that is why there was discussion about strengthening the booths. Rakesh Singh said that during the tenure of the present Hemant Soren government, there has been huge loot in all the development works like sand, gravel, MNREGA etc. Development work is not happening, people are fed up with the government. The benefit of this is that we have to intensify the public relations campaign. Many development works were done in the BJP government. In the meeting, the work of strengthening the party, selecting new office bearers and all the officials and workers of the city committee were assigned the work of their assigned booths. In this meeting, mainly BJP District Committee District Minister Manoj Tiwari, Uttam Mishra, Minority Morcha District President Mujahid Khan, Umesh Bodra Jiten Dhidai, Bhupendra Singh Dev, wrestler Pushti, Krishna Astrologer, Sudip Dhidai, Sameer Nayak Picture Alam, Basti Barik, Lakshmi Varal, Sukdev Dhidai, Deepak Madal, Munaa De Lalu ji, Rajesh, Subhash Chandra Sahu etc. were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.