आदिवासी उरांव समाज 39वा शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा पर्व दो-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हर्षों उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
4 min read
चाईबासा: आज आदिवासी उरांव समाज चाईबासा के खेल एवं संस्कृत संस्थान की और से 39वा शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा पर्व दो-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हर्षों उल्लास के साथ संपन्न हुआ। आज के इस समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मिथिलेश कुमार ठाकुर माननीय मंत्री,पेयजल एवं स्वच्छता, झारखंड सरकार, एवं विशिष्ट अतिथि सुखराम उरांव विधायक चक्रधरपुर, सुश्री लक्ष्मी सुरीन जिला परिषद अध्यक्षा पश्चिमी सिंहभूम, संदीप बक्शी उप विकास आयुक्त पश्चिम सिंहभूम चाईबासा, गणेश पथ पिंगा अध्यक्ष मंडा मानकी, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा, ईपील सामड उपाध्यक्ष केंद्रीय आदिवासी हो समाज युवा महासभा, गब्बर सिंह हेंब्रम महासचिव केंद्रीय आदिवासी हो समाज युवा महासभा, सोनाराम देवगम जिला सचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा, राहुल आदित्य जिला उपाध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा, चंद्र मोहन बरवा महासचिव आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन। आज के इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर के हाथों ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दिया गया एवं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि के रूप में आए विधायक सुखराम उरांव एवं जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सूरीन के संयुक्त रूप से हाथों ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दिया गया। आज के समापन समारोह में खिलाड़ी एवं उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में आए माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आदिवासी उरांव समाज हमेशा से ही खेल खिलाड़ियों को लेकर ही सजग रहा है। मैं इस समाज के बहुत ही करीब रहा हूं। यह समाज खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता को निभाने में कभी पीछे नहीं हटता है, जहां तक मेरी जानकारी है कि यह उरांव समाज आज देश समाज में बढ़-चढ़कर अपनी सेवा को दे रहा है, चाहे वह रक्त के मामले में हो, या फिर मरीजो को कभी भी आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचाने हेतु एंबुलेंस सेवा का माध्यम हो, या फिर और कुछ भी कार्य हो, आदिवासी उरांव समाज आज समाज उपयोगी कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने में कभी पीछे नहीं रहा है। मैं आज के इस सफल आयोजन के लिए आयोजित कमिटी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, और साथ ही साथ इस प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने आज के इस टूर्नामेंट में विजय प्राप्त किया। और जो विजय प्राप्त नहीं किया, उन्हें भी मैं विशेष रूप से उन्हें भी सम्मान करता हूं कि इस तरह के आयोजन में आपने अपनी उपयोगिता को दिखाई, अपनी क्षमता को दिखाया। आपकी आज की हार कल आपकी जीत का कारण बनेगी, क्योंकि आपने आज के इस मैच में क्या गलती की है, उसका आपको अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि शहर चाईबासा में हमारे आदिवासी उरांव समाज लगातार कई वर्षों से प्रकृति का महापर्व भादो एकादशी व्रत करमा के त्योहार पर इस तरह के फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रही है। मैं चाईबासा के सभी उरांव समाज से जुड़े और क्षेत्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारी अधिकारी को धन्यवाद देता हूं कि आप लोगों ने मुझे इस कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता में बुलाया और मेरा मान सम्मान बढ़ाया। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि समाज के विकास हेतु, खेल खिलाड़ियों के विकास हेतु जो भी योगदान हो सके, हरसंभव मैं हमेशा इसके लिए तत्पर रहूंगा। विदित हो कि यह प्रतियोगिता कल यानी 28 सितंबर को शुरू हुई थी, और कल के सफल खेल के बाद आज क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल का मैच हुआ। 40 टीमों की इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली तेलंगाखुरी चाईबासा, सेता हाका चक्रधरपुर, बिरसानगर जमशेदपुर और बंगाल टाइगर पुरुलिया बंगाल की टीम पहुंची। जिसमें फाइनल में बिरसानगर जमशेदपुर और बंगाल टाइगर पुरुलिया बंगाल ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया और दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच हुई, जिसमें विजेता बंगाल टाइगर पुरुलिया और उपविजेता के रूप में बिरसानगर जमशेदपुर रही। मालूम हो कि इस दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता को सफल बनाने में विजेता एवं उपविजेता का ट्रॉफी का पुरस्कार अनिल लकड़ा, सुनील लकड़ा एवं सुधीर लकड़ा नदीपार चाईबासा के द्वारा अपने अपने बड़े भैया स्वर्गीय प्रेमचंद लकड़ा के पुण्य स्मृति में दिया गया। बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर, एवं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्मी डिजिटल एक्स-रे के संचालक पंकज खलखो नदीपार चाईबासा। निशुल्क भोजन की व्यवस्था अजीत कच्छप एवं परिवार, पुलहातु चाईबासा के द्वारा उनके पिताजी स्वर्गीय कालीचरण कच्छप के पुण्य स्मृति में दिया गया। निशुल्क चना, गुड़ की व्यवस्था तेजो कच्छप एवं भोला कुजूर बान टोला चाईबासा। निशुल्क माइक सेट एवं जनरेटर की व्यवस्था मथुरा कोया बान टोला चाईबासा की ओर से दिया गया। इस दो दिवसीय फुटबाल एवं खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से संचू तिर्की,अनिल लकड़ा,सहदेव किस्पोट्टा,बाबूलाल बरहा,लालू कुजूर,लक्ष्मण बरहा,दुर्गा खलखो,मंगल खलखो, प्रकाश कुमार गुप्ता,अजीत कच्छप ,गोपाल टोप्पो ,भगवानदास तिर्की,रमेश कुजूर,बिजयलक्ष्मी लकड़ा,मालती लकड़ा,लक्ष्मी कच्छप,ननकी लकड़ा लक्ष्मी बरहा,सुमित्रा एक्का,सावित्री कच्छप,शांति कुजूर, सुभद्रा कच्छप,रजनी मिंज, थे l कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज खलखो,सुमित बरहा,रोहित खलखो,महेश तिर्की,सुबीर लकड़ा,गोविन्द लकड़ा,शम्भु टोप्पो,राजु तिग्गा,गणेश कच्छप,सीताराम मुंडा, रोहित लकड़ा शुभम लकड़ा,विष्णु मिंज,राजेश कच्छप,विष्णु प्रसाद , उमेश प्रसाद,खुदिया कुजूर,चंदन कच्छप,आदि उपस्थित थे।
Chaibasa: Today, the 39th Shaheed Ram Bhagwan Kerketta Karma Parv, a two-day football competition organized by the Sports and Sanskrit Institute of Tribal Oraon Society, Chaibasa, concluded with great enthusiasm. As the chief guest of today’s closing ceremony, Mithilesh Kumar Thakur, Honorable Minister of Drinking Water and Sanitation, Government of Jharkhand, and special guest Sukhram Oraon, MLA Chakradharpur, Ms. Lakshmi Surin, District Council President, West Singhbhum, Sandeep Bakshi, Deputy Development Commissioner, West Singhbhum Chaibasa. , Ganesh Path Pinga President Manda Manki, West Singhbhum Chaibasa, Epil Samad Vice President Central Tribal Ho Samaj Yuva Mahasabha, Gabbar Singh Hembram General Secretary Central Tribal Ho Samaj Yuva Mahasabha, Sonaram Devgam District Secretary Jharkhand Mukti Morcha, Rahul Aditya District Vice President Jharkhand Mukti Morcha, Chandra Mohan Barwa, General Secretary, Tribal Ho Social Retired Organization. In today’s competition, the winning team was given a trophy and cash prize by the hands of Honorable Minister Mithilesh Thakur and the runner-up team was jointly given a trophy and cash prize by the hands of MLA Sukhram Oraon and Zilla Parishad President Lakshmi Surin, who came as special guests. . While addressing the players and spectators present in today’s closing ceremony, Honorable Minister Mithilesh Thakur, who came as the chief guest, said that the tribal Oraon community has always been conscious about the sports players. I have been very close to this society. This society never lags behind in encouraging sports players as well as participating in social work. As far as I know, this Oraon society is today serving the country with great enthusiasm, no matter what. Be it in the matter of blood, or providing ambulance service to take patients to the hospital in case of emergency, or any other work, the tribal Oraon community today has never lagged behind in taking part in socially useful works. . I congratulate the committee that organized today’s successful event, and also congratulate all the players who won today’s tournament. And those who did not conquer, I also especially respect them that in such an event you showed your usefulness and your ability. Your defeat today will become the reason for your victory tomorrow, because you will gain experience of what mistakes you have made in today’s match. Addressing the program, special guest MLA Sukhram Oraon said that I am very happy that our tribal Oraon society in the city Chaibasa has been organizing such football competition for many years on the festival of nature’s great festival Bhado Ekadashi Vrat Karma. . I thank all the Oraon community members of Chaibasa and all the officials of the regional committee that you people invited me to this competition in this program and increased my respect. I will make every possible effort to make whatever contribution I can for the development of the society and for the development of sports players, I will always be ready to do so. Let it be known that this competition started yesterday i.e. on 28th September, and after yesterday’s successful game, quarter-final, semi-final and final matches took place today. In this competition of 40 teams, mainly teams from Telangakhuri Chaibasa, Seta Haka Chakradharpur, Birsanagar Jamshedpur and Bengal Tiger Purulia Bengal reached the semi-finals. In the final, Birsanagar Jamshedpur and Bengal Tiger Purulia Bengal entered the final by winning their respective matches and the final match took place between the two teams, in which Bengal Tiger Purulia was the winner and Birsanagar Jamshedpur was the runner-up. It is known that in making this two-day football competition successful, the trophy of the winner and runner-up was given by Anil Lakra, Sunil Lakra and Sudhir Lakra across the river in Chaibasa in the memory of their elder brother late Premchand Lakra. Best Scorer, Best Goalkeeper, and Man of the Match award went to Pankaj Khalkho, Director of Lakshmi Digital X-Ray, across the river, Chaibasa. Arrangement of free food was given by Ajit Kachhap and family, Pulhatu Chaibasa in the memory of his father late Kalicharan Kachhap. Arrangement of free gram, jaggery, Tejo Kachhap and Bhola Kujur Ban Tola Chaibasa. Arrangement of free mic set and generator, Mathura Koya Ban Tola was given by Chaibasa. Mainly Sanchu Tirkey, Anil Lakra, Sahdev Kispotta, Babulal Barha, Lalu Kujur, Laxman Barha, Durga Khalkho, Mangal Khalkho, Prakash Kumar Gupta, Ajit Kachhap, Gopal Toppo, Bhagwandas Tirki were responsible for making this two-day football and sports competition successful. , Ramesh Kujur, Bijaylakshmi Lakra, Malti Lakra, Lakshmi Kachhap, Nanki Lakra Lakshmi Barha, Sumitra Ekka, Savitri Kachhap, Shanti Kujur, Subhadra Kachhap, Rajni Minz, were mainly present in the program Pankaj Khalkho, Sumit Barha, Rohit Khalkho, Mahesh Tirkey, Subir Lakra, Govind Lakra, Shambhu Toppo, Raju Tigga, Ganesh Kachhap, Sitaram Munda, Rohit Lakra, Shubham Lakra, Vishnu Minj, Rajesh Kachhap, Vishnu Prasad, Umesh Prasad, Khudia Kujur, Chandan Kachhap, etc. were present.