*सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण तथा ओवर स्पीडीँग, रॉंग साइड ड्राइविंग के विरुद्ध अपर उपायुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी नें चलाया विशेष जाँच अभियान*
1 min read
सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर लोगो को किया गया जागरूक, ओवर स्पेडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर की गई करवाई
उपायुक्त के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण, सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा ओवर स्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के विरुद्ध अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचार्य शामद ने गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेष जाँच अभियान चलाया। इस दौरान लोगो को लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बड़े वाहनो को ओवर स्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर नियम संगत कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित ड्राइविंग करने, अवैध पार्किंग ना करने हेतू प्रेरित किया गया।
मौक़े पर उपरोक्त के अलावा जेआरडीसीएल के पदाधिकारी, स्थानीय थाना प्रभारी तथा सड़क सुरक्षा की टीम के सदस्य उपस्थित रहें।
People were made aware to ensure compliance with road safety and traffic rules, action was taken against over speeding and wrong side driving.
As per the instructions of the Deputy Commissioner, Additional Deputy Commissioner Shri Subodh Kumar and District Transport Officer Shri Shankar Acharya Shamad conducted a special investigation campaign under Gamharia police station area to control road accidents, to make people aware about road safety and traffic rules and against over speeding and wrong side driving. During this, people were motivated to follow the road safety and traffic rules and also by taking appropriate action against over speeding and wrong side driving of big vehicles, they were motivated to drive safely by following the traffic rules and not to do illegal parking.
Apart from the above, JRDCL officials, local police station in-charge and road safety team members were present on the occasion.