July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

Women’s T20 WC: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, क्रीज पर कदम रखते ही रोहित शर्मा को पछाड़ा

2 min read

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. हरमनप्रीत कौर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. सेंट जॉर्ज पार्क में महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के मैच हरमनप्रीत कौर का 149वां टी20 इंटरनेशनल मैच है.

हरमनप्रीत ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन अब हरमनप्रीत ने 149 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है.

टी20 इंटरनेशनल (पुरुष/महिला) में खेले सर्वाधिक मैच:

149 – हरमनप्रीत कौर
148 – रोहित शर्मा
142 – सूजी बेट्स
141 – डेनिएल व्याट
139 – एलिसा हीली
हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट के दौरान टी20 विश्व कप में तीसरी बार भारत का नेतृत्व कर रही हैं. सबसे छोटे प्रारूप में उनका शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 28.20 के औसत और 106.60 के स्ट्राइक-रेट से 2989 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा साइन किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित और हरमनप्रीत अब न केवल भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, बल्कि मुंबई इंडियंस की पुरुष और महिला टीमों का भी नेतृत्व करेंगे.

मैच की बात करें तो भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार, 18 फरवरी को महिला टी20 विश्व कप के लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने प्लेंइग इलेवन में एक बदलाव किया है, उसने देविका वैद्य की जगह शिखा पांडे को शामिल किया है. इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दो लीग मैचों में जीत हासिल की है.

New Delhi. Indian women’s team captain Harmanpreet Kaur has made a new world record in T20 International format. Harmanpreet Kaur has become the player to play most T20 International matches in world cricket. India and England match in Women’s T20 World Cup 2023 at St. George’s Park is Harmanpreet Kaur’s 149th T20 International match.

Harmanpreet has broken the long-standing record of Indian men’s team captain Rohit Sharma. Rohit Sharma has played a total of 148 T20 International matches for India, but now Harmanpreet has beaten Rohit Sharma by playing 149 T20 International matches.

Most matches played in T20 Internationals (Men/Women):

149 – Harmanpreet Kaur
148 – Rohit Sharma
142 – Suzy Bates
141 – Daniel Wyatt
139 – Alyssa Healy
Harmanpreet Kaur is leading India for the third time in the T20 World Cup during this tournament. He has an excellent record in the shortest format. He has scored 2989 runs at an average of 28.20 and a strike-rate of 106.60. He also has a century in his name. Harmanpreet Kaur has broken Rohit Sharma’s record just days after being signed by Mumbai Indians (MI) in the inaugural Women’s Premier League (WPL) auction. Rohit and Harmanpreet are now not only leading the Indian team, but will also lead the men’s and women’s teams of Mumbai Indians.

Talking about the match, Indian team captain Harmanpreet Kaur has decided to bowl after winning the toss against England in the women’s T20 World Cup league match on Saturday, February 18. India has made one change in the playing XI, they have included Shikha Pandey in place of Devika Vaidya. England has not made any changes in the playing eleven. Both the teams have won their opening two league matches.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *