July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए 77वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

1 min read

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर श्री राम डिवाइन स्कूल में बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए 77वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के डिरेक्टर श्री राम यादव की अगुवाई में आयोजित समारोह में स्कूल के इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक तथा देश भक्ति का कार्यक्रम पेश करके खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान स्कूल के बच्चों की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया तथा बच्चों की ओर से परेड करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस कार्यक्रम में सभी बच्चे अपने-अपने घरों से झंडे लेकर पहुंचे थे। इसके उपरांत स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी पेश करके खूब वाहवाही लूटी। स्कूल की छोटी छोटी लड़कियों एवं लड़को ने इस दौरान प्रिंसिपल श्रीमती बन्दना ने छोटे-छोटे बच्चों की ओर से जिस तरीके से देशभक्ति के गीतों पर कोरियोग्राफी पेश की गई है वह काबिले तारीफ है। जिसके लिए बच्चों तथा स्कूल के स्टाफ सदस्यों की सख्त मेहनत साफ नजर आ रही है।

77th Independence Day celebration was organized to inculcate the feeling of patriotism among the children at Adityapur Shri Ram Divine School in Seraikela Kharsawan district. In the function organized under the leadership of the director of the school Mr. Ram Yadav, the young children of the school won a lot of applause by presenting a cultural and patriotic program. During this, the national song was sung by the children of the school and the national flag was saluted by the parade by the children. In this program, all the children had reached with flags from their respective homes. After this, the tiny tots of the school won a lot of applause by presenting choreography on patriotic songs. The manner in which the little girls and boys of the school presented choreography on patriotic songs by the Principal Mrs. Bandana on behalf of the little children is commendable. For which the hard work of the children and staff members of the school is clearly visible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *