July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सोमनाथ एवं द्वारिका की यात्रा के लिए 78 हिंदू धर्मावलंबी हुए रवाना

1 min read

एसडीओ धालभूम ने तीर्थयात्रियों के बस को दिखाई हरी झंडी, रांची से पकड़ेंगे ट्रेन, एसडीओ ने सकुशल तीर्थ यात्री की दी शुभकामनायें*

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के 78 हिंदू धर्मावलम्बियों को द्वारिका व सोमनाथ की यात्रा के लिए समाहरणालय से रांची रवाना किया गया जहां वे ट्रेन से आगे की यात्रा करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री पीयूष सिन्हा ने तीर्थ यत्रियों की बस को हरी झंडी दिखाई तथा सभी यात्रियों से कुशलक्षेम जाना व यात्रा की शुभकामनायें दी। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पर्यटन पदाधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे। दिनांक 20 मार्च से 27 मार्च 2023 तक यात्रा निर्धारित है । तीर्थ यात्रियों की देखभाल एवं निगरानी हेतु जिला स्तर से नोडल पदाधिकारी के रूप में सूरज कुमार, कनीय अभियंता एवं सहयोगी सदस्य हेमवती पिंगुवा, कार्यालय अधीक्षक एवं अनिल प्रधान, तकनीशियन ज्रेडा भी गए हैं, जो संपूर्ण यात्रा अवधि में आईआरसीटीसी एवं जेटीडीसी से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने एवं तीर्थ यात्रा के पश्चात जिला मुख्यालय तक वापस लाना सुनिश्चित करेंगे ।

SDO Dhalbhum flagged off the bus of pilgrims, will catch train from Ranchi, SDO wishes the pilgrims safely

Under the Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana, 78 Hindu devotees of BPL category were sent to Ranchi from the Collectorate to visit Dwarka and Somnath where they will travel further by train. Sub-Divisional Officer, Dhalbhum Mr. Piyush Sinha flagged off the bus of pilgrims and wished all the passengers good luck and journey. District Sports Officer cum Nodal Tourism Officer Shri Avinash Tripathi and others were present on the occasion. The journey is scheduled from March 20 to March 27, 2023. Suraj Kumar, junior engineer and associate member Hemvati Pinguwa, office superintendent and Anil Pradhan, technician Jreda have also gone as nodal officers from the district level for the care and monitoring of pilgrims, who have been deputed from IRCTC and JTDC for the entire journey period. Will ensure to take the passengers to the destination after coordinating with the pilgrims and bring them back to the district headquarters after the pilgrimage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *