बाबाकुटी की एक 33 वर्षीय महिला ने अपने घर में खिड़की के सहारे लटककर आत्महत्या
2 min read
सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबाकुटी की एक 33 वर्षीय महिला ने अपने घर में खिड़की के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. घर के सदस्यों ने जब देखा कि काफी देर हो गया है तब जाकर देखा तो महिला फंदे से झूल रही है.महिला के पति का नाम पप्पू सिंह है और उनके तीन बेटियां व एक पुत्र हैं. एक पुत्री का दो माह पूर्व शादी हो चुका है. आनन- फानन में परिजन महिला को टीएमएच लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला का नाम मीना देवी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास महिला घर के बाथरूम के खिड़की से सुतली के सहारे फंदा लगाकर झूल गयी.
उधर सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के वक्त घर पर सभी क्रिकेट देख रहे थे. महिला ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है.
A 33-year-old woman from Babakuti under RIT police station of Seraikela district committed suicide by hanging herself from the window of her house. When the family members realized that it was quite late, they went and saw the woman hanging from the noose. The woman’s husband’s name is Pappu Singh and she has three daughters and a son. One daughter got married two months back. In a hurry, the relatives took the woman to TMH where doctors declared her dead. The name of the woman is said to be Meena Devi. According to the information received, around 11:00 pm on Monday night, the woman hanged herself from the bathroom window of her house with the help of a twine.
On the other hand, as soon as the information was received, RIT police station reached the spot and started taking further action. Everyone at home was watching cricket at the time of the incident. Police is investigating why the woman committed suicide.