नव प्राथमिक विद्यालय बिक्रमपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
2 min read
प्रधानध्यापिका श्रीमती सुनीता महतो , अध्यापिका श्रीमती जमुना महतो एवं सभी छात्राओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर मल्यार्पण किये ।प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता महतो ने कहा कि 5 सितंबर 1888 को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था । भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वयं एक महान शिक्षक थे और जब एक बार उनके शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा तो डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर टीचर्स डे के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे ज्यादा गर्व होगा । भारत में पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया । एक महान शिक्षक समाज को हमेशा सही दिशा देने का काम करता है साथ में विपरीत परिस्थिति में डटकर सामना करना एक गुड़ खिलाते हैं साथ ही बच्चों को जीवन संवारने में शिक्षक का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यालय के उपाध्यक्ष गणेश चंद्र महतो , नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व स्वयं सेवक कृष्ण चंद्र महतो एवं अभिभावक उपस्थित थे शिक्षक दिवस में भाषण एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण में प्रथम स्थान सोनाली महाराणा , द्वितीय स्थान निकिता कैर्वत , संगीत में प्रथम स्थान अंकिता कैर्वत एवं द्वितीय स्थान राखी कैर्वत ।
Principal Mrs. Sunita Mahato, teacher Mrs. Jamuna Mahato and all the students garlanded the photo of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. Principal Mrs. Sunita Mahato said that the first Vice President and former President of India, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was born on 5 September 1888. Bharat Ratna Dr. Sarvepalli Radhakrishnan himself was a great teacher and once his disciples thought of celebrating his birthday together, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan said that instead of celebrating my birthday separately, I would be more proud if it is celebrated as Teachers’ Day. . Teacher’s Day was celebrated for the first time in India in 1962. A great teacher always works to give the right direction to the society and also helps in facing adverse situations boldly. Also, the teacher plays an important role in improving the life of children. Vice President of the school Ganesh Chandra Mahato, former volunteer of Nehru Yuva Kendra Organization Krishna Chandra Mahato and parents were present. Speech and music competition was organized on Teacher’s Day. Sonali Maharana got first place in speech, Nikita Kairavat got second place, Nikita Kairavat got first place in music. Ankita Kairavat and second place Rakhi Kairavat.