प्रखंड सभागार खूंट पानी में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक
1 min read
प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकास योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान प्रखंड में चल रहे 15 में वित्त आयोग अधूरे पड़े योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पंचायत वार सभी विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथी सरकार की ओर से संचालित मनरेगा, पीएम आवास, पेंशन और अन्य विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही गई। वहीं विद्यालयों के आसपास नशापन नहीं करने की अपील की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, बीडीओ जागो महतो,सामुली कुई,बामेया चोड़ा, राजश्री मेलगांडी,मधु तियू,रीना होनहागा, सावित्री कुंकल आदि उपस्थित थे।
Block chief Siddharth Honhaga presided over. In which development plans were discussed. During this, the Finance Commission was directed to complete the incomplete schemes in the 15 running in the block as soon as possible. Panchayat wise all the development works were reviewed in the meeting. It was talked about taking MNREGA, PM housing, pension and other development schemes run by the fellow government to the last person. At the same time, an appeal was made not to indulge in intoxication around the schools. Zilla Parishad members Yamuna Tiyu, BDO Jago Mahato, Samuli Kui, Bameya Choda, Rajshree Melgandi, Madhu Tiyu, Reena Honhaga, Savitri Kunkal etc were mainly present in the meeting.