ज्वेलरी दुकानदार संघ के आह्वान पर संघ के सचिव पवन उर्फ पिंटू के नेतृत्व में एसपी डॉ विमल कुमार का भव्य नागरिक अभिनंद किया गया
2 min read
सरायकेला गम्हरिया आम तौर पर लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखी जाती है. मगर कुछ ऐसे पुलिस अधिकारी होते हैं जिनकी कार्यशैली लोगों को अपना कायल बना देते हैं और लोग उनका सम्मान करने से खुद को रोक नहीं पाते. ऐसा ही नजारा शनिवार को सरायकेला जिले में देखने को मिला जहां जिला ज्वेलरी दुकानदार संघ के आह्वान पर संघ के सचिव पवन उर्फ पिंटू के नेतृत्व में एसपी डॉ विमल कुमार का भव्य नागरिक अभिनंद किया गया.दरअसल स्वर्ण कारोबारियों में बीते 6 अगस्त को गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में हुए लूटकांड के उद्भेदन को लेकर हर्ष व्याप्त है. यही वजह है कि संघ के आह्वान पर एसपी का नागरिक अभिनंदन किया गया.शनिवार को सबसे पहले एसपी डॉ विमल कुमार का गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर नागरिक अभिनंद किया गया. इसमे व्यापारी संघ एवं अलग- अलग राजनीति दलों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे.सभी ने एसपी का पुष्प कुछ देकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया. इस मौके पर ईश्वर लाल, सुनीता मिश्रा,रश्मि साहू, पप्पू केडिया, सुंदर मिश्रा, बंटी तुलस्यान,बृजेश पति तिवारी, निखिल सरकार, सुमित अग्रवाल,रतन बर्मन, शंकर बर्मन व अन्य मौजूद थे.उसके बाद एसपी को राजस्थान भवन स्थित मुख्य कार्यक्रम में ले जाया गया. जहां संघ की ओर से एसपी का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. अपने संबोधनमें एसपी ने दुकानदारों को निडर होकर व्यवसाय करने उसके बाद एसपी को राजस्थान भवन स्थित मुख्य कार्यक्रम में ले जाया गया. जहां संघ की ओर से एसपी का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार,ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में एसपी ने दुकानदारों को निडर होकर व्यवसाय करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आम लोगों का सहयोग यदि इसी तरह मिलता रहा तो बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगा. लोगों से उन्होंने निडर होकर थाना आकर अपनी बातें रखने की बात कही. उन्होंने कहा इंसाफ में कभी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. बता दे कि लंबे समय के बाद आदित्यपुर में किसी एसपी को
इस तरह से सम्मानित किया गया है. इससे पूर्व ऐसा नजारा तत्कालीन एसपी इंद्रजीत महथा के प्रति देखने को मिला था.
Seraikela Gamhariya Generally resentment against the police is seen in the people. But there are some police officers whose working style makes people convinced and people cannot stop themselves from respecting them. A similar scene was seen in Seraikela district on Saturday where SP Dr. Vimal Kumar was felicitated as a grand citizen under the leadership of Union Secretary Pawan alias Pintu on the call of the District Jewelery Shopkeepers Association. There is joy over the discovery of the robbery in Ishwarlal Jewelers located in Chowk. This is the reason that the SP was felicitated on the call of the Sangh. On Saturday, SP Dr. Vimal Kumar was first felicitated at Gamharia Lal Building Chowk. Leaders and workers associated with business unions and different political parties were also involved in this. Everyone welcomed the SP by giving flowers and applying Tilak. Ishwar Lal, Sunita Mishra, Rashmi Sahu, Pappu Kedia, Sundar Mishra, Bunty Tulsyan, Brijesh Pati Tiwari, Nikhil Sarkar, Sumit Agarwal, Ratan Burman, Shankar Burman and others were present on the occasion. After that the main program at Rajasthan Bhavan to the SP moved to. Where the SP was given a grand welcome by the Sangh. Adityapur police station in-charge Rajan Kumar, traffic inspector Rajesh Singh and other policemen were also present on this occasion. In his address, the SP exhorted the shopkeepers to do business fearlessly, after which the SP was taken to the main program at Rajasthan Bhawan. Where the SP was given a grand welcome by the Sangh. Adityapur police station in-charge Rajan Kumar, traffic inspector Rajesh Singh and other policemen were also present on this occasion. In his address, the SP assured the shopkeepers to do business fearlessly. He said that if the cooperation of the common people continues like this, better policing will be seen. Fearlessly, he told the people to come to the police station and keep his words. He said that there will never be any laxity in justice. Tell that after a long time any SP in Adityapur
Honored as such. Before this, such a scene was seen towards the then SP Indrajit Mahatha.