सरायकेला राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरायकेला मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली साइकिल रैली, एसपी डॉक्टर विमल कुमार हुए शामिल
2 min read
मारवाड़ी जुबा मंच सरायकेला शाखा के राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत साइकिल रैली मंच के युवाओं के द्वारा किया गया साइकिल रैली में 600 से अधिक साइकिल शामिल हुई साइकिले रैली को जिले के एसपी डॉक्टर विमल कुमार, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी , संयुक्त रूप से युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साइकिल रैली सुबह 6:30 बजे से उच्च विद्यालय के सामने से गैरेज चौक, संजय चौक, कालूराम चौक , बस स्टैंड बजरंग चौक होते हुए बिरसा मुंडा स्टेडियम रैली पहुंचा इस रैली में कुल 600 वयस्क, युवा, और स्कूल के छात्र छात्रों थे इस साइकिल रैली में भाग ले रहे हैं सभी युवा ने नारा दिया हिट इंडिया फिट इंडिया और युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के नारे गूंज रही थी इस अवसर पर एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहां की आपके शरीरों को फिट रखने का सबसे प्रभावशाली तरीका साइकिल चलाना है कुछ चिकित्सा उपकरणों की अन्य तरीके से करके कहीं भी रखना बेहतर होता है साइकिल डिस्क से हृदय रोग कैंसर और मधु मेह जैसे बीमारियों में मृत्यु के जीखिम की कम करने में सहायता मिलती है साइकिल चलाना बेहतर तरीका से सक्रिय रहने का अच्छा तरीका भी है जो लोग साइकलौ चलते हैं 50% कम बीमार होता है
On National Sports Day of Marwari Juba Manch Seraikela branch, cycle rally organized by the youth of Cycle Rally Manch under health awareness. More than 600 cycles participated in the cycle rally. Former Vice President Manoj Chowdhary, jointly flagged off the youth, cycle rally from 6:30 am in front of the high school, going through Garage Chowk, Sanjay Chowk, Kaluram Chowk, bus stand Bajrang Chowk and reached Birsa Munda Stadium rally. A total of 600 adults, youth, and school students were participating in this cycle rally. All the youth chanted the slogan Hit India, Fit India and Yuva Shakti, Rashtra Shakti. On this occasion, SP Dr. Vimal Kumar said where Cycling is the most effective way to keep your body fit Some medical devices are better to be carried in other way Cycle discs help reduce the risk of death from diseases like heart disease cancer and diabetes Cycling It’s also a good way to stay active. People who cycle get sick 50% less.