September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नियमित प्रतिरक्षण एवं टीकाकरण संबंधी अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई।

2 min read

खूंटपानी के बासाहातु सीएचसी में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नियमित प्रतिरक्षण एवं टीकाकरण संबंधी अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। साथ ही एएनएम की होने वाली साप्ताहिक बैठक को सुदृढ़ करने पर विचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दें तथा सभी लोगों को इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करने को कहा। वहीं विधायक श्री गागराई ने विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में सुधार की कोशिश करने का निर्देश दिए। विधायक श्री गागराई ने कहां की सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जनमानस को एक संक्रामक बीमारी से बचने हेतु फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें।तथा आसपास के लोगों को दवा सेवन करने के लिए प्रेरित करें।वहीं प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक की भारी कमी है। सर्पंदश जैसी घटना होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिकतर झाड़ फूंक का चक्कर में ही रहते हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को सर्वप्रथम मरीज को अस्पताल ही लाना चाहिए। उन्होंने लोगों को झाड़ फूंक के चक्कर में ना पढ़ने की अपील की। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बीच-बीच में होते रहना चाहिए। ताकि लोगों में जागरूकता हो सके। जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि संस्थागत प्रसव में उपलब्धि बहुत कम है। उसमें सुधार करने की आवश्यकता है। मौके पर सीएचसी प्रभारी आलोक रंजन महतो, चिकित्सा पदाधिकारी पुष्पा सोरेन, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश मंडा, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,सतीश पुरती, ज्योति बोदरा,दुम्बी हाईबुरु समेत प्रखंड के एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू एवं सहिया उप�

A review meeting of Health Department was held under the chairmanship of MLA Dashrath Gagarai on Monday at Basahatu CHC, Khuntpani. During this, other points related to regular immunization and vaccination related to health department were reviewed. Along with this, it was considered to strengthen the weekly meeting of ANM. Give detailed information about the Meat Drug Administration program being run by the Health Department and asked all the people to cooperate in this program. On the other hand, MLA Mr. Gagrai instructed to try to improve various health standards. MLA Mr. Gagrai said that everyone should take anti-filarial medicine to make this program successful and save the public from an infectious disease. And motivate the people around to take medicine. Block chief Siddharth Honhaga said that There is a huge lack of awareness in rural areas. When an incident like snakebite happens, the people of rural areas mostly remain in the circle of exorcism. In such a situation, the patient should first bring the patient to the hospital. He appealed to the people not to read in the wake of exorcisms. On the other hand, Block Development Officer Jago Mahato said that such programs should be held from time to time. So that there can be awareness among the people. Zilla Parishad member Yamuna Tiyu said that the achievement in institutional delivery is very less. There is a need to improve it. CHC in-charge Alok Ranjan Mahto, Medical Officer Pushpa Soren, Block Program Manager Prakash Manda, MLA representative Durga Charan Padeya, Satish Purti, Jyoti Bodra, Dumbi Haiburu and ANM, CHO, MPW and Sahiya sub-inspectors of the block were present on the occasion.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.