चिलकु में बीडीओ गौतम कुमार ने किया आंगनबाड़ी व पीएम आवास योजना का निरीक्षण खरसावांः
1 min read
खरसावां बीडीओ गौतम कुमार ने शनिवार को चिंलकु पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र व प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। साथ ही कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केदो का निरीक्षण करते हुए कहा कि बारिश को देखते आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का खान-पान साफ सफाई में विशेष देख-रेख करने की आवश्यकता है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का भी निरीक्षण करते हुए स समय पूरा करने दिशा निर्देश दिए।
Kharsawan BDO Gautam Kumar inspected various Anganwadi centers and Pradhan Mantri Awas Yojana of Chilku Panchayat on Saturday. Also gave many guidelines. While inspecting the Anganwadi centers, he said that in view of the rains, there is a need to take special care of the food and cleanliness of the children in the Anganwadi center. Along with this, while inspecting the Pradhan Mantri Awas Yojana being run by the government, he gave directions to complete it in time.