December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां प्रखंड के गांव उदलखम में नवयुवक संघ उदालखाम में कुर्मी समाज के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

2 min read

खरसावां विधानसभा अंतर्गत खरसावां प्रखंड के गांव उदलखम में नवयुवक संघ उदालखाम में कुर्मी समाज के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन कुर्मी समाज के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सह झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति JBKSS के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा ने फाइनल मैच में फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुरूआत किया। इस मैच में 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच दादा भाई खेलो जप और तुड़ियांग के बीच खेला गया, मैच का हार जीत पेनल्टी शॉट के द्वारा किया गया। जिसमें विजेता रही दादा भाई खेलो जप और उप विजेता रही तुड़ियांग, अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया , विजेता टीम को पुरस्कार के रूप पर 8000 प्लस खासी दिया गया।उप विजेता टीम को 5000 प्लस खासी दिया गया। तीसरा प्राइज 3000 प्लस भेड़ा दिया गया।चौथा 2000 प्लस भेड़ा दिया गया। खुंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल खेल विश्व का लोकप्रिय खेल है। खेल को नियम अनुसार खेला जाए खेल का माध्यम से कैरियर पर फोकस करें नशा पान को जड़ से खत्म करें समाज को अच्छी दिशा पर ले जाए। कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद महतो, राजेश महतो, सौरभ महतो, जितेंद्र महतो, दीपक महतो, पिंटू महतो, महावीर महतो, आदि काफी संख्या में कुर्मी समाज के लोग मौजूद थे।

A one-day football match was organized by the Kurmi community at the Youth Association Udalkham in village Udalkham of Kharsawan block under Kharsawan assembly. As the chief guest, Khuntapani Block Chief cum Jharkhandi Bhasha Khatiani Sangharsh Samiti JBKSS active member Siddharth Honhaga started the match by kicking the football in the final match. 24 teams participated in this match. The final match was played between Dada Bhai Khelo Jap and Tudiang, the match was won or lost by penalty shots. In which Dada Bhai Khelo Jap was the winner and Tudiang was the runner-up, prizes were distributed by the guests, the winning team was given 8000 plus Khasi as prize. The runner-up team was given 5000 plus Khasi. The third prize was given for Rs 3000 plus rupees. The fourth prize was given for Rs 2000 plus rupees. Khuntapani chief Siddharth Honhaga, while addressing the players, said that football is a popular game in the world. The game should be played as per the rules, focus on career through the game, eliminate drug abuse and take the society in a good direction. Committee Chairman Phoolchand Mahato, Rajesh Mahato, Saurabh Mahato, Jitendra Mahato, Deepak Mahato, Pintu Mahato, Mahavir Mahato, etc. and a large number of people from Kurmi community were present.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.