खरसावां प्रखंड के अंतर्गत गीजुडीह गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल में भाजपा नेता ने कहा लगन के साथ लक्ष्य पर खिलाड़ी रखे नजर__ गणेश महाली,
2 min read
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत गीजुडीह गांव में जय मां आकर्षण क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ भाजपा नेता अनुसूचित जनजाति प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को कीक मार कर फुटबॉल खेल का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी कोई भी खेल लक्ष्य लेकर तैयारी करें हम सभी ग्रामीण क्षेत्र तक हैं अपने प्रतिभा को सीमित नहीं रखें अपने खेल को आगे तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत लगन और विपरीत परिस्थिति में भी हौसला बनाये रखे। हमें किसी भी क्षेत्र में जाने की चाह रखते हैं तो उसके लिए कठिन परीक्षा भी हीती है। बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं हीता है। गणेश महाली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ि भी खूब मेहनत करें साथ ही खिलाड़ी इसका भी ध्यान रखें कि नशा पान समेत अन्य गलत संगत से दूर रहे इस अवसर पर विशेश्वर महाली, देवन महाली, प्रेमलाल महाली, मुकेश महाली, सुनील महाली, गुरुचरण महाली, विषकठ प्रधान, अशीक लेयागी, बृजेश सिह देव, बहुत संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।
BJP leader Scheduled Tribe State Treasurer Ganesh Mahali inaugurated the football game by getting introduced to the players and kicking the football. While addressing the players in the competition, he said that players should prepare with any target in their game, we all are limited to rural areas, do not limit your talent, work hard, be dedicated to taking your game forward and maintain courage even in adverse circumstances. If we want to go into any field then we have to face difficult exams for that. Nothing is achieved without hard work. Ganesh Mahali said that players from rural areas should also work hard and players should also keep in mind that they should stay away from drug abuse and other bad company. On this occasion, Visheshwar Mahali, Devan Mahali, Premlal Mahali, Mukesh Mahali, Sunil Mahali, Gurucharan Mahali , Vishkath Pradhan, Ashik Leyagi, Brijesh Singh Dev and a large number of football lovers were present.