खरसावां प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बुरुडिह मे शारदीय नवरात्र के नौव दिन माता रानी के उपासना के उपरांत सनातन दल के द्वारा 513 कन्या को पूरी विधि विधान पूर्वक पुजन किया गया।
2 min read
सनातन दल के द्वारा झारखंड के इतिहास में भव्य 513 कन्या पूजन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाई।
सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक जी ने बताया कुल 550 कन्याओं का पूजन एवं 700 लोग भंडारा में शामिल हुए ।
सनातन दल हमेशा अपने धर्म के प्रति जागरूकता फैला रही है। मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन नवमी के दिन में होता है। 9 दिनों के उपवास में नो बच्चियों को कन्या पूजन करने से सिद्धि की प्राप्ति होती हैं इसलिए हिंदू रीति रिवाज में नवमी के दिन में नौ बच्चियों को कन्या पूजन किया जाता है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के श्री मधु दास जी सम्मिलित हुए एवं उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति आप लोगों को ने जो प्रण लिया है उसका पहला कदम आरंभ हो गया है।
इस कार्यक्रम में खरसावां की पूर्व मुखिया मंजू बोदरा जी सनातन दल में शामिल हुईं।
इस कार्यक्रम के संयोजक कपिल देव महतो जी, अध्यक्ष रासबिहारी मंडल, सचिव प्रताप दे, जीतेंद्र प्रधान,महिला अध्यक्ष अनुपमा बैज,कन्हैया कर्मकार,ममता पात्र,मंजीत,अभिषेक, भोलानाथ, बमकर इत्यादि उपस्थित थे।
Sanatan Dal registered its name in the history of Jharkhand by successfully conducting 513 grand Kanya Puja ceremonies.
Sanatan Dal founder Devashish Nayak ji said that a total of 550 girls were worshiped and 700 people participated in the Bhandara.
Sanatan Dal is always spreading awareness about its religion.
Nine forms of Goddess Durga are worshiped on Navami day. By doing Kanya Puja to nine girls during 9 days of fasting, one attains Siddhi, hence in Hindu customs, Kanya Puja is done to nine girls on the day of Navami.
Shri Madhu Das ji of Vishwa Hindu Parishad participated as a special guest and he said that the first step towards the pledge you have taken towards Sanatan Dharma has started.
In this program, former head of Kharsawan Manju Bodra ji joined Sanatan Dal.
Coordinator of this program Kapil Dev Mahato ji, President Rash Bihari Mandal, Secretary Pratap De, Jitendra Pradhan, Women President Anupama Baij, Kanhaiya Karmakar, Mamta Patra, Manjeet, Abhishek, Bholanath, Bamkar etc. were present.