एस्पायर सामाजिक संस्था ने प्रखंड की बालिकाओं संग अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पूरे धूम धाम से मनाया
3 min read
आज दिनांक 11.10.2023 को दिव्या भारती सभागार मे एस्पायर सामाजिक संस्था ने प्रखंड की बालिकाओं संग अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पूरे धूम धाम से मनाया इसका शुभारम्भ सभी प्रतिनिधियों ने सामूहिक दीप प्रज्वलित कर किया । इस कार्यक्रम मे बालिकाओं संग संस्था का परिचय विकाश नाग ने दिया जिसमे कहा की जग्गनाथपुर और नोवामुंडी प्रखंड मे अपने कार्य का विस्तार के साथ ही अब पूरे जिला मे बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु तरह तरह की गतिविधियां जैसे एन आर बी सी और आर बी सी के तहत बच्चों को नौ माह सेंटर मे रखकर उन्हे पुन : विद्यालय जाने हेतु तैयार किया जाता है इसके साथ ही FLN कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने हेतु प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय मे FLN वालंटियर के रूप मे दिया गया है ताकि बच्चे तरह तरह की गतिविधि के माध्यम से विद्यालय से जुड़े रहे और विद्यालय आने मे रुचि बनी रहे मौके पर मतकम्हातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम ने बालिकाओं से कही कि निरन्तर विद्यालय से जुड़े रहने और अपने अधिकारों को समझने के साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रों मे भी शिक्षा की दीप जलाने की जरूरत है और कही कि पुराने जमाने मे महिलाएं चूल्हा चौका तक ही सीमित थी लेकिन अब वो हर क्षेत्र मे अव्वल हो रही है , निमडीह मुखिया सुमित्रा देवगम ने भी महिलाओं को जागरूक करने ,बालिकाओं को उनके अधिकार पर चर्चा करने और संस्था को सहयोग करने की बात कही ,तुईबीर मुखिया ज्योत्सना देवगम ने कही कि संस्था बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है जिसको बहुत बहुत आभार जो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को ,महिलाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है , टेकराहाटू मुखिया चांदमुनी कलुंडिया ने कही संस्था हमारे क्षेत्र के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु तरह तरह के कार्यक्रम निरंतर चलाते हुए आ रही है जिससे बच्चों की भागीदारी बड़ रही है । इसी बीचे संस्था के ज़ॉन समन्वयक रमन सर ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा कि इस प्रकार कि कार्यक्रम अपने पंचायत क्षेत्रों मे आयोजित करने की आवश्यकता है जिससे बालिकाएं और महिलये भी भागीदारी कर सके और उनके भी आवाज को महत्व दिया जाये । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्लडमैन लालू कुजूर , मतकम्हातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम,निमड़ीह पंचायत मुखिया सुमित्रा देवगम,टेकराहाटू मुखिया चांदमुनी कलुंडिया,बरकेला मुखिया सरस्वती सुंडी ,तुईबीर मुखिया ज्योत्सना देवगम,मुखिया भगवान दास तिर्की निमडीह विवेक पूर्ति,तमड़बंद उपमुखिया सोनाली देवगम ,जल सहिया सरस्वती देवगम,वार्ड सदस्य सीता पूर्ति , एस्पायर संस्था के ज़ॉन समन्वयक रमन, प्रखंड समन्वयक हिमांशु प्रधान , लर्निंग समन्वयक रायदास उरांव ,प्रखंड के सभी सीएफ, एल एफ, जीपीसीएम, सपोर्ट टीचर्स एवं प्रखंड क्षेत्र की बालिकायें उपस्तिथ थी ।
Today, on 11.10.2023, Aspire Social Organization celebrated International Girls Day with full pomp and show with the girls of the block in Divya Bharti Auditorium. It was started by all the representatives by lighting the collective lamp. In this program, Vikash Nag introduced the organization with the girls, in which he said that with the expansion of its work in Jagganathpur and Noamundi blocks, now various types of activities like NRBC and RBC are being conducted in the entire district to connect children with schools. Under this, children are kept in the center for nine months and are prepared to go back to school. Along with this, to run the FLN program smoothly, FLN has been given as volunteers in all the government schools of the block so that the children can participate in various activities. On the occasion, Matkamhatu Panchayat head Juliana Devgam told the girls to remain connected to the school and understand their rights and also to light the lamp of education in their surrounding areas. There is a need and said that in the olden times, women were limited to the kitchen but now they are becoming top in every field, Nimdih head Sumitra Devgam also called for making women aware, discussing their rights with girls and supporting the organization. Said the thing, Tuibir chief Jyotsna Devgam said that the organization is working to connect children with education, for which we are very thankful to the people who are working to make people and women aware in our rural areas, Tekrahatu chief Chandmuni Kalundiya said the organization Various types of programs are being continuously run to connect the children of our area with school, due to which the participation of the children is increasing. Meanwhile, while giving his statement, the zone coordinator of the organization, Raman Sir said that he told the representatives of each Panchayat that there is a need to organize such programs in their Panchayat areas so that girls and women can also participate and their voices are also given importance. Go. Mainly present in the program were Bloodman Lalu Kujur, Matkamhatu Panchayat head Juliana Devgam, Nimdih Panchayat head Sumitra Devgam, Tekrahatu head Chandmuni Kalundiya, Barkela head Saraswati Sundi, Tuibeer head Jyotsna Devgam, head Bhagwan Das Tirkey Nimdih Vivek Purti, Tamarband deputy head Sonali Devgam, Jal Sahiya Saraswati Devgam, ward member Sita Purti, zone coordinator of Aspire organization Raman, block coordinator Himanshu Pradhan, learning coordinator Raidas Oraon, All the CF, LF, GPCM, support teachers and girls of the block area were present.