December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

हेंमत सरकार पर भडके बाबूलाल मरांडी, बोले- राज्य सरकार को गरीबों की नहीं है चिंता

4 min read

बाबूलाल मरांडी ने संभाली मिशन-2024 की कमान, खरसावां के संकल्प यात्रा पर हेंमत सरकार पर भडके बाबूलाल मरांडी, बोले- राज्य सरकार को गरीबों की नहीं है चिंता
खरसावां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी नहीं मिशन-2024 की कमान संभालते हुए भाजपा का संकल्प यात्रा सोमवार को खरसावां पथ निरिक्षण भवन पहुंचा। इस मौके पर खरसावां में पारंपरिक तरीकें से उनका अभिनंदन किया गया। संकल्प यात्रा में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए श्री मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वहीं मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। हेमंत सरकार को कटघरे गए में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार काम करने के लिए बनी ही नहीं। ये ठगबंधन सरकार केवल परिवार के साथ मिलकर राज्य को लूटने के लिए, भ्रष्टाचार के लिए बनी है जो दिखाई पड़ रहा है। हर साल पांच लाख नियुक्ति नहीं तो बेरोजगार भत्ता देने की बात करके सत्ता में आई हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष नहीं आया। जबकि इस सरकार के चार वर्ष पूरे होने वाले हैं। सरकार की उपलब्धियां राज्य में अपराध, लूट और भ्रष्टाचार है. हेमंत सरकार में जनता भयभीत और अपराधी, लुटेरे, दलाल, बिचौलिए बेखौफ हैं। बहन बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर टुकड़ों-टुकड़ों में काटकर मारा जा रहा है। राज्य से बालू की तस्करी बिहार, बंगाल, दिल्ली, मुंबई को हो रहा और राज्य की पुलिस नदी से घरेलू काम के लिए बालू उठाने वाले को पकड़कर जेल भेज रही है। हेमंत सोरेन ने पुलिस को अपराधियों पर कारवाई के लिए नहीं बल्कि वसूली के लिए लगा दिया है।


भाजपा राज्य की यह दुर्दशा नहीं देख सकती
बाबूलाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जमीन की लूट मची है। हेमंत सोरेन परिवार महाजन प्रथा से लड़ते- लड़ते राज्य का सबसे बड़ा महाजन बन गया। मुख्यमंत्री के संपत्ति की जब पूछताछ हो रही है, ईडी पूछताछ के लिए सम्मन भेज रहा तो ये भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में करोड़ों रुपए वकीलों पर खर्च कर रहे। राज्य के विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं, नर्स नहीं दवाई नहीं. राज्य सरकार भाजपा सरकार की बनाई सड़कों का मरम्मत तक नहीं करवा पा रही। गरीबों के अनाज भी दलाल बिचौलिए लूट ले रहे, और हेमंत सोरेन की तिजोरी में पैसे भेज रहे। भाजपा राज्य की यह दुर्दशा नहीं देख सकती।
भाजपा की देन है झारखंड

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड भाजपा सरकार की देन है। अटल बिहारी बाजपेई की सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य का गठन किया। कांग्रेस ने तो झामुमो मुखिया शिबू सोरेन को पैसा भी दिया और जेल भी भिजवाया। भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नदी नालों पर पुल पुलियों का निर्माण हुए, और आज मोदी जी के नेतृत्व में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार

बाबूलाल ने कहा कि थाना, ब्लॉक, डीसी ऑफिस, सचिवालय सब जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. बिचौलिए दलाल हावी है. गरीब को मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए भी हजारों रुपए घूस देने पड़ रहे। पदाधिकारी डंके की चोट पर घूस मांगते हैं और बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही। पद पोस्ट को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना पड़ता है।
पांच सौ नेता-कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा के दौरान झामुमो, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से लगभग पांच सौ कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने नेता और कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर बाबूलाल मरांडी के द्वारा स्वागत किया गया।
बाबुलाल ने पंडित गोपाबंधु दास को श्रद्धा सुमन अर्पित किया
बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा खरसावां पहुंचने पर खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही खरसावां राजमहल को चौक पहुंचकर पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर श्रद्धा
अर्पित किया। इस दौरान उत्कल सम्मिलनी के जिला परिदर्शक सुशील षांडगी ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को ज्ञापन शॉप कर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के गठन मे उड़िया भाषा भाषी को स्थान दिलाए जाने की मांग की।

ये थै मौजूद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, जिला प्रभारी जे वबी तुबिद, भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, सतीश पुरी, रामनाथ महतो, उदय सिंहदेव, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
खरसावांः फोटो संख्या 3 खरसावां मे संकल्प यात्रा के मंच से जनता का अभिवादन करते बाबूलाल मरांडी व अन्य।
खरसावांः फोटो संख्या 4 खरसावां मे भाजपा के संकल्प यात्रा उमडी नेता कार्यकर्ताओं की भीड़।
खरसावांः फोटो संख्या 5 खरसावां मे गोपबंधु दास के प्रतिमा पर श्रद्वा सुमन अर्पित करते बाबूलाल मरांडी व अन्य।

Babulal Marandi took charge of Mission-2024, on the Sankalp Yatra of Kharsawan, Babulal Marandi got angry at the Hanmat government, said – the state government is not worried about the poor.

Not Kharsawan BJP State President cum former Chief Minister Babulal Marandi, taking charge of Mission-2024, BJP’s Sankalp Yatra reached Kharsawan Path Nirikshan Bhawan on Monday. On this occasion, he was felicitated in a traditional manner in Kharsawan. While energizing the BJP leaders and workers in the Sankalp Yatra, Shri Marandi fiercely targeted the Hemant government and said that this government is not concerned about the poor. At the same time, the works of Modi government are being taken to the common people. Putting Hemant government in the dock, he said that Hemant government was not made to work. This Thugbandhan government is visible only to loot the state in collaboration with the family and for corruption. The appointment year of Hemant government, which came to power by talking about giving unemployment allowance if not five lakh appointments every year, did not come. Whereas this government is about to complete four years. The achievements of the government are crime, loot and corruption in the state. In Hemant government, people are scared and criminals, robbers, brokers and middlemen are fearless. Sisters and daughters are being killed by sprinkling petrol and cutting them into pieces. Smuggling of sand from the state is taking place in Bihar, Bengal, Delhi, Mumbai and the state police is arresting those who collect sand from the river for domestic work and sending them to jail. Hemant Soren has deployed the police not for action against criminals but for recovery.

BJP cannot see this plight of the state

Addressing the gathering, Babulal said that land has been looted in the state. Hemant Soren family became the biggest moneylender of the state by fighting the moneylending system. When the Chief Minister’s assets are being investigated and ED is sending summons for questioning, they are spending crores of rupees on lawyers in the Supreme Court to protect the corrupt. There are no teachers in state schools, no doctors in hospitals, no nurses, no medicines. The state government is not even able to repair the roads built by the BJP government. Even the grains of the poor are being looted by middlemen, and Hemant Soren’s Sending money to the safe. BJP cannot see this plight of the state.

Jharkhand is the gift of BJP

Babulal Marandi said that Jharkhand is the gift of BJP government. Atal Bihari Vajpayee’s government formed the state on the birth anniversary of Lord Birsa Munda. Congress even gave money to JMM chief Shibu Soren and sent him to jail. In the BJP government, Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana, bridges and culverts were constructed on river drains, and today under the leadership of Modi ji, progress is being made in all areas like roads, electricity, water, education, medicine. He called for making Narendra Modi the Prime Minister for the third time in the upcoming 2024 Lok Sabha elections and forming a strong government under the leadership of BJP in the Assembly.

corruption everywhere corruption

Babulal said that there is corruption in police station, block, DC office, secretariat everywhere. Middlemen brokers dominate. The poor have to pay thousands of rupees as bribe even to get their names added in the death certificate and ration card. Officials ask for bribe after being stung and say that if they have given you then you will definitely take it. The post has to be recharged like a mobile.

Five hundred leaders and workers join BJP

During the Sankalp Yatra of BJP State President cum former Chief Minister Babulal Marandi, about five hundred workers from various political parties including JMM, Congress joined BJP. Leaders and workers joining BJP were welcomed by Babulal Marandi by garlanding them.

Babulal paid homage to Pandit Gopabandhu Das

When Babulal Marandi’s Sankalp Yatra reached Kharsawan, he paid tribute to the brave martyrs of Kharsawan. Also, after reaching Kharsawan Raj Mahal Chowk, pay obeisance at the statue of Pandit Gopabandhu Das.

Offered. During this, District Visitor of Utkal Assembly Sushil Shandagi submitted a memorandum to former Chief Minister Babulal Marandi demanding a place for Oriya speaking people in the formation of Jharkhand Minority Commission.

this was present

BJP State President, all former Chief Minister Babulal Marandi, State General Secretary Pradeep Verma, State Spokesperson Saroj Singh, District In-charge J Wabi Tubid, BJP leader Meera Munda, BJP District President Vijay Mahato, former MLA Mangal Singh. Soy, Satish Puri, Ramnath Mahato, Uday Singhdev, Shailendra Singh etc. were present.

Kharsawan: Photo number 3 Babulal Marandi and others greeting the public from the stage of Sankalp Yatra in Kharsawan.

Kharsawan: Photo number 4: Crowd of leaders and workers gathered for BJP’s Sankalp Yatra in Kharsawan.

Kharsawan: Photo number 5: Babulal Marandi and others paying homage to the statue of Gopabandhu Das in Kharsawan.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.