Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

राजकीय मध्य विद्यालय पुरुनियाँ और लोहरदा प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच बैग और किताब का वितरण किया गया

2 min read

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरुनियाँ पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय पुरुनियाँ और लोहरदा पंचायत के कोटसोना प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा बैग और किताब का वितरण प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा और मुखिया मेंजरी सामड और पंचायत समिति सदस्य रीना होनहागा प्रमुख प्रतिनिधि अमित होनहागा के द्वारा वितरण किया गया। सरकार के द्वारा शिक्षा को लेकर बैग और किताब का वितरण पर बच्चों के द्वारा बैग और किताब पा कर खुशी का माहौल था। प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही विद्यार्थियों का संवैधानिक अधिकार है। शिक्षा से ही हम अपने उज्जवल भविष्य का कामना कर सकते हैं। सही शिक्षा से ही हम अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। शिक्षा से ही अच्छे नागरिक का पहचान बनती है ।शिक्षा ही अंधविश्वास को खत्म करती है। शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी है। सही शिक्षा से ही हम अनुशासन भी सीखते हैं। हर घर का नारा है शिक्षा का दीप हर घर में जलाना है। गईया बकरी चढ़ती जाए मुनिया बेटी पढ़ती जाए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश की साक्षरता बढ़ाओ। घर-घर का एक ही नारा शिक्षा है अधिकार हमारा, शिक्षा से ही हम अपने माता-पिता के सपनों का साकार कर सकते हैं। सभी बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने विद्यार्थियों का साथ संकल्प लिया शिक्षा का दीप जलाना है देश का नाम रोशन करना है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण हेड मास्टर कंचन यादव ,मेरी सरिता पूर्ति ,,अष्टमी मुखी ,निराला होरो, किशोर प्रसाद ,राजन कंडेयांग, प्रियदर्शनी होनहागा, सत्यनारायण प्रधान,कुंती मेरी मधुरा होरो लक्ष्मी बोबोंगा,

Distribution of bags and books by the Department of School Education and Literacy, Government of Jharkhand among the students of Government Middle School Puruniyan of Puruniyan Panchayat under Khuntapani Block and Kotsona Primary School of Loharda Panchayat, Block Head Mr. Siddharth Honhaga and Chief Menjari Samad and Panchayat Committee Member Reena Honhaga. Distribution was done by chief representative Amit Honhaga. There was an atmosphere of happiness when the children received the bags and books when the government distributed bags and books for education. Block chief Siddharth Honhaga, while addressing the children, said that education is the constitutional right of the students. Only through education can we hope for our bright future. Only through proper education we can bring glory to our country. Only education creates the identity of a good citizen. Education only eliminates superstition. Life is incomplete without education. Only through proper education we learn discipline. The slogan of every house is to light the lamp of education in every house. Hey goat, keep climbing, Muniya daughter should keep studying. Save daughters, educate daughters and increase the literacy of the country. There is only one slogan in every house: Education is our right, only through education we can fulfill the dreams of our parents. Addressing all the children, Block Head Siddharth Honhaga took a pledge with the students to light the lamp of education and bring glory to the country. On the occasion, the teachers of the school were Head Master Kanchan Yadav, Mary Sarita Purti, Ashtami Mukhi, Nirala Horo, Kishore Prasad, Rajan Kandeyang, Priyadarshini Honhaga, Satyanarayan Pradhan, Kunti Mary Madhura Horo Lakshmi Bobonga,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.