July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

देश राज्यों से बड़ी खबरें

2 min read

 

*1* कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! भारत में 24 घंटे में सामने आए 2151 नए केस, 6 महीने में सबसे ज्यादा
*2* कर्नाटक में हो गया चुनावी ऐलान, 10 मई को होगा मतदान; 13 मई को आएंगे परिणाम
*3* ‘हमें जल्दी नहीं’- EC ने वायनाड लोकसभा सीट पर नहीं की उपचुनाव की घोषणा,”कोई भी एक सीट रिक्त होने पर उपचुनाव कराने के लिए छह महीने का समय होता है। ट्रायल कोर्ट ने 30 दिन का समय दिया है। इसलिए हम इंतजार करेंगे
*4* ‘वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव न करें, हो सकती है 5 साल की जेल’, रेलवे ने दी चेतावनी


*5* फिर से बहाल हुई लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता, अब राहुल गांधी के लिए भी खुली राह
*6* अदालत गए तो राहुल गांधी को भी मोहम्मद फैजल की तरह वापस मिल सकती है सांसदी?
*7* अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है आतंकवाद, SCO की बैठक में बोले अजीत डोभाल- नहीं होना चाहिए इसका वित्तपोषण
*8* राहुल गांधी ने OBC समाज का जो अपमान किया उसपर अगर कोर्ट ने फैसला किया तो वे कहते हैं कि कोर्ट ही गलत हैं। उन्हें लगता है कि एक परिवार में पैदा हो गए तो इस देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। वे खुद को संसद और कोर्ट से ऊपर मानते हैं:अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री
*9* केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- भाजपा कर्नाटक चुनावों के लिए तैयार है और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कहा डी के शिवकुमार कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को भ्रष्टाचार में अनुसरण कर रहे हैं।
*10* कर्नाटक को ’40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेते है: कांग्रेस
*11* राजस्थान: ‘चुनावी मोड में BJP, जल्द बनेगी चुनाव प्रबंधन समिति, केंद्रीय संसदीय बोर्ड लेगा आगामी CM पर निर्णय

*12* पुणे सांसद गिरीश बापट का बुधवार को निधन हो गया। भाजपा नेता बापट को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सासें लीं। बापट 2019 में पहली बार पुणे से सांसद चुने गए थे।
*13* सावरकर पर रार के बीच-उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे के यहां जो बैठक थी उसमें हम नहीं गए थे लेकिन विपक्षी एकता थी और रहेगी.
*14* शिंदे के मंत्री का दावा: ठाकरे सरकार गिराने के लिए दो साल में हुईं 100-150 बैठकें, फडणवीस की थी भूमिका
*15* स्वर्ण मंदिर में एंट्री की फिराक में अमृतपाल, कर सकता है सरेंडर, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया
*16* देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
*17* तेजी के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स में 400 अंको का अभी तक उछाल

*1* Corona again caught speed! 2151 new cases surfaced in India in 24 hours, highest in 6 months
*2* Election announced in Karnataka, voting will be held on May 10; Results will come on May 13
*3* ‘We are in no hurry’ – EC announces no bye-elections to Wayanad Lok Sabha seat,”There is a six-month time frame for holding bye-elections for any one vacant seat. The trial court has given 30 days’ time. so we’ll wait
*4* ‘Don’t pelt stones at Vande Bharat trains, may be jailed for 5 years’, Railways warns
*5* Membership of Lakshadweep MP Mohammad Faisal reinstated, now open for Rahul Gandhi
*6* If he goes to court, can Rahul Gandhi also get back the MP like Mohammad Faizal?
*7* Terrorism is a big threat to international security, Ajit Doval said in SCO meeting – it should not be financed
*8* If the court decides on Rahul Gandhi’s insult to the OBC society, then they say that the court itself is wrong. They think that if they are born in a family then it is their birthright to rule this country. They consider themselves above Parliament and Court: Ashwini Vaishnav, Union Minister
*9* Union Minister Prahlad Joshi said – BJP is ready for Karnataka elections and BJP will form government with absolute majority. Said DK Shivakumar is following big leaders of Congress in corruption.
*10* Resolve to free Karnataka from ’40 percent commission’ government: Congress
*11* Rajasthan: ‘BJP in election mode, election management committee will be formed soon, Central Parliamentary Board will decide on next CM’
*12* Pune MP Girish Bapat passed away on Wednesday. BJP leader Bapat was admitted to Deenanath Mangeshkar Hospital in Pune, where he breathed his last. Bapat was elected MP from Pune for the first time in 2019.
*13* Uddhav Thackeray group leader Sanjay Raut said in the midst of the rant on Savarkar, we did not attend the meeting held at Mallikarjun Kharge’s place but the opposition unity was there and will remain so.
*14* Shinde’s minister claims: 100-150 meetings were held in two years to topple Thackeray government, Fadnavis had a role
*15* Amritpal wants to enter the Golden Temple, may surrender.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *